Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट

जैतो,29 दिसम्बर (रघुनंदन पराशर )

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल ने वीरवार को कहा कि ट्रेन संख्या-04652 (अमृतसर-जयनगर स्पेशल) जो अमृतसर से जयनगर जा रही थी, में कल टिकट चैंकिंग स्टाफ श्रीमती पूजा, श्रीमती परमजीत कौर तथा श्रीमती मधुबाला जिनका मुख्यालय अमृतसर है,उन्हें टिकट चैंकिंग के दौरान ट्रेन में 11 वर्ष का एक अकेला लड़का दिखा। संदेह होने पर उन्होंने पूछताछ की, तब उसने बताया कि वह घर से भाग गया है फिर उसने अपने पिता का मोबाइल नंबर बताया। इसके बाद महिला टिकट चेकिंग स्टाफ ने अविलम्ब फ़ोन पर वाणिज्य नियंत्रण कक्ष, फिरोजपुर तथा रेलवे सुरक्षा बल, अम्बाला को सूचित किया। ट्रेन के अम्बाला कैंट पहुँचने के बाद, बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल, अम्बाला कैंट को सौंप दिया। महिला टिकट चैंकिंग स्टाफ ने इस लड़के को बचाने के लिए अद्भुत कार्य किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, फिरोजपुर श्री सुदीप सिंह ने इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की।फिरोजपुर रेल मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ व अन्य बच्चे के साथ। (पराशर )