Wednesday, January 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट

यमुनानगर हरियाणा              सुशील पंडित
वरिष्ठ भाजपा नेत्री बंतो कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान  विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले गर्भधारण की पहचान करने और उनके उचित प्रबंध को सुविधाजनक बनाने पर केंद्रित हैं। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व गेल की पूर्वडायरेक्टर बंन्तो कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम और जननी सुरक्षा योजना जैसी सरकारी योजनाओं को संशोधित किया गया है और इन्हें सुरक्षित मातृत्व आश्वासन जैसी अधिक सुनिश्चित एवं सम्मानजनक सेवा वितरित वितरण योजनाओं में अपग्रेड किया गया है l बंन्तो कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले गर्भधारण की पहचान करने और उनके उचित प्रबंध को सुविधाजनक बनाने पर केंद्रित हैं l रोकी जा सकने वाली मृत्यु दर को कम करने पर इसका महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है l लक्ष्य और मिडवाइफरी पहल सभी गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने का विकल्प सुनिश्चित करते हुए एक सम्मानजनक तथा गरिमापूर्ण तरीके से गुणवत्तापूर्ण देखभाल को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करती है l बन्तो कटारिया ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया जी ने भी इस पर देशवासियों को बधाई दी मृत्यु दर (एमएमआर) को प्रभावी ढंग से कम करने में मृत्यु दर में महत्वपूर्ण गिरावट आई हैं l बंन्तो तो कटारिया ने कहा कि एमएमआर का 130 से 97 पर आना मोदी जी के सुशासन, लोक कल्याण और देश की 50% महिला आबादी के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है l बंतो कटारिया ने बताया की एनसीआरबी के अनुसार 2020 में देश में यौन शोषण के प्रतिदिन लगभग 77 मामले दर्ज किए गए थे और कुल 28,046 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं दुनियाभर में महिला हिंसा के 3,71,503 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिनका निपटान अति शीघ्रता से किया जा रहा है ।इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,सन्नी राजपूत, जसबीर सिंह आदि साथ रहे