Monday, December 23

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रतिया – 28 दिसंबर :

            रतिया अग्रवाल वैश्य समाज के 13 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज रतिया इकाई द्वारा राजकीय संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जरूरतमंद विद्यार्थियों को जर्सी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी राजकुमार गर्ग थे अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुखविंदर गोयल, मंडल महामंत्री पवन गर्ग, जिला अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल व स्कूल के प्रिंसिपल मनोज बंसल ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रतिया प्रधान लवकेश मित्तल ने की।

            इस अवसर पर महिला इकाई की अध्यक्ष पूजा गोयल वरिष्ठ उप प्रधान जनकराज गोयल महासचिव विपिन गोयल सोमनाथ गर्ग मनीष कुमार कोषाध्यक्ष नितेश जिंदल अमित गोयल मोहित गुप्ता अजय गोयल मनीष सिंगला के अलावा स्कूल स्टाफ रश्मि बंसल मोनिका जिंदल शशि सरदाना गुरविंदर सिंह व अन्य भी मौजूद थे। कार्यक्रम में को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजकुमार गर्ग ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और इस सर्दी के मौसम में समाज द्वारा जो गर्म कपड़े वितरित किए जा रहे है वह सराहनीय है भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुखविंदर गोयल ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के जो कार्य किए जा रही है वह उल्लेखनीय है और इसके लिए समाज के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं ।

            कार्यक्रम के दौरान रतिया अध्यक्ष लवकेश मित्तल ने बताया कि इस स्कूल में रतिया शहर व आसपास के क्षेत्र से कुछ ऐसे विद्यार्थी आ रहे थे जिन्हें गर्म कपड़ों की जरूरत थी इसको देखते हुए अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा जरूरतमंदों को गर्म जर्सी उपलब्ध कराई जा रही है और आगे भी उनका यह समाज सेवा का कार्य जारी रहेगा। महिला इकाई की अध्यक्ष पूजा गोयल ने बताया कि आज प्रथम चरण में 100 जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म वस्त्र वितरित की गई है और आगामी समय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को फिर से गर्म कपड़े उपलब्ध करवाए जाएंगे।

            स्कूल के प्राचार्य मनोज बंसल ने जर्सी वितरण के लिए अग्रवाल वैश्य समाज के पदाधिकारियों का आभार जताया इस दौरान उन्होंने भाजपा के मंडल अध्यक्ष के समक्ष स्कूल की समस्या भी रखी जिन्हें मंडल अध्यक्ष द्वारा हल करवाने का आश्वासन दिया गया।