Wednesday, January 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

            काँग्रेस पार्टी के 138 वें स्थापना दिवस के अवसर पर काँग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने काँग्रेस पार्टी मुख्यालय पहुँचकर कार्यभार संभाला । पूरे प्रदेश भर से भारी संख्या में काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुँचकर कुमारी सैलजा को बधाई दी ।

            यमुनानगर से भी कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद जिला यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा हरियाणा की कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव बनने पर बधाई देने पहुँचे ।

            उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया कुमारी सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेवारी मिलने से पूरे देश मे हरियाणा प्रदेश का मान सम्मान काँग्रेस पार्टी ने बढ़ाया है  मैं अपनी तरफ से व जिला काँग्रेस की तरफ से काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिककार्जुन खड़गे व पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी व हमारे नेता राहुल गाँधी का धन्यवाद करता हूँ व आभार प्रकट करता हूँ और सभी हरियाणा वासियों को बधाई देता हूँ हमारी नेता कुमारी सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।

             उन्होंने कहा बहन कुमारी सैलजा जी ने पार्टी के प्रति पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य किया उन्होंने पार्टी को हमेशा सर्वोपरि माना है उनको महासचिव बनाने से हरियाणा प्रदेश का मान सम्मान पूरे देश मे बढ़ा है।

            इस मोके पर भारी संख्या में काँग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और निर्मल चौहान,इंदरजीत गोराया , ओम सलूजा , विनय काम्बोज पार्षद, मोहम्मद इस्लाम, पवन चोपड़ा, एडवोकेट जब्बार, सतनाम सिंह आदि भी मौजूद रहे।