Saturday, January 4

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 दिसंबर :

                        सामाजिक संस्था रोटरी क्लब हिसार के प्रधान संजय डालमिया, सचिव मोहित गुप्ता व रोटरी क्लब की पूरी टीम ने इन जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल वितरित किए।  रेलवे स्टेशन, सब्जी मण्डी रोड, पुराने ओवर ब्रिज के नीचे, रेड स्कवेयर मार्केट में बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए गए।

            इस मौके पर रोटरी क्लब के प्रधान संजय डालमिया, सचिव मोहित गुप्ता ने कहा जरूरतमंदों व असहायों कि सेवा करना पुण्य का कार्य है। हमें अपने जीवन में इस कार्य में अपना यथा सम्भव सहायता अवश्य करनी चाहिए।  इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन जय कुमार बंसल रहे।

            रोटरी क्लब के प्रधान संजय डालमिया, सचिव मोहित गुप्ता ने बताया कि गठंड को देखते हुए रोटरी का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। रोटरी हिसार की ओर से जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाए थे।

            इस मौके पर रोटेरियन अश्वनी गर्ग, अनय मित्तल, विरेन्द्र गुप्ता, जायीन मित्तल पावीन मित्तल आदि उपस्थित रहे।