सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:
यमुनानगर के गुरुद्वारा सिंह सभा सरोजनी कॉलोनी में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए बसपा के जिला प्रभारी सरदार जगजीत सिंह ने बताया कि वीर बाल दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा साहिब के प्रधान निर्मल सिंह, सैक्ट्री जसविंदर सिंह तथा गुरुद्वारा कमेटी और संगत के सहयोग से एक विशेष मेडिकल कैंप लगाया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि आईपीएस बद्दी हिमाचल प्रदेश मोहित मोहित चावला रहे। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पहुँचे बीएसपी प्रभारी सरदार जगजीत सिंह ने भी गुरुद्वारा सहिब में पहुंचकर संगत के दर्शन किए और गुरुघर का आशीर्वाद ग्रहण किया।
जगजीत सिंह ने भी सभी गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले सात दिनों से चारों साहिबजादों और माता गुजर कौर की शहादत को सिख समाज के साथ अन्य सभी समुदायों द्वारा भी भाव से परिपूर्ण होकर मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कीर्तन दरबार, प्रभात फेरी और समाजसेवा करके इन महान आत्माओं को याद किया जा रहा है। जगजीत सिंह ने कहा कि मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखकर किया गया हर काम गुरुओं के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होती है और इसी उपलक्ष्य में लगाया गया यह स्वास्थ्य जाँच शिविर भी मानवता को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से अनेकों जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सकती है जो स्वंम में एक बहुत बड़ी पूजा है इसलिए हमें उस परमपिता परमात्मा की पूजा करने के साथ साथ दीनदुखियों की सहायता भी करनी चाहिए।
गुरुद्वारा सहिब के सेक्रेटरी सरदार जसविंदर सिंह ने कहा कि इस आयोजन से उत्साहित साध संगत को देखकर कार्यक्रम की सफलता का पता चल रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे।