Sunday, February 23

करणीदानसिंह राजपूत डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 28 दिसंबर :

सरवंश दानी गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के पूर्व दिवस पर आज  नगर कीर्तन निकाला गया। गुरु ग्रंथ साहब की पालकी भव्य सजावट में थी ।  लोग दर्शनों के लिए सड़कों के किनारे खड़े थे और पुष्प वर्षा कर रहे थे।

 नगर कीर्तन में पंज प्यारे  तलवारें थामे चल रहे थे। श्रद्धालु बालिकाएं और नारियां पालकी के आगे सड़क साफ करती हुई चल रही थी।

 गटका पार्टी ने चौराहों पर हथियार कौशल के साथ विभिन्न करतब प्रस्तुत किए। हर चौराहे पर भीड़ ने ये करतब देखें और दांतो तले अंगुलियां दबा ली।