Sunday, December 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

            राजकीय उच्च विद्यालय मांडखेड़ी के मुख्याध्यापक कृष्ण लाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विद्यालय के प्रांगण में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार रोल मॉडल एक्टिविटी कार्यक्रम के तहत इंटरेक्शन विद गर्ल्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी मुख्यातिथि श्रीमती अलका गर्ग ने की।

            इस अवसर पर विद्यालय में पहुंचने पर मुख्य अतिथि अलका गर्ग व सरपंच रोशनी देवी व अन्य पंचायत सदस्य व अन्य विभागों से आए कर्मचारियों का मुख्य अध्यापक कृष्ण लाल सैनी ने अभिवादन किया, मुख्य अध्यापक कृष्ण लाल सैनी ने इस अवसर पर लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से कम नहीं है, वह अपने आप को कमजोर ना समझे और अपने हर कार्य के प्रति सतर्क रहते हुए मेहनत करें और आगे बढ़े सरकार व प्रशासन व समाज आपके साथ हैं।

             मुख्याध्यापक कृष्ण लाल सैनी ने कई उदाहरण देकर लड़कियों का हौसला बढ़ाया ,मुख्य अतिथि अलका गर्ग ने इस अवसर पर लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियों को अपनी आत्मरक्षा के लिए स्वयं आगे आना चाहिए और हर कदम सचेत व सावधान होकर ही उठाना चाहिए ,अपने मार्ग में आने वाली बाधाओं का साहस करते हुए संघर्ष में डटकर मुकाबला करना चाहिए ताकि हर कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके।

            अलका गर्ग ने बताया कि वर्तमान सरकार ने लड़कियों को सुरक्षित करने के लिए कई प्रकार से नए कानूनों को बनाया है ,इन कानूनों के बारे में लड़कियों को अवश्य जानकारी रखनी चाहिए और अगर विद्यालय में आते जाते समय अगर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो इसके बारे में अपने माता-पिता ,स्कूल के टीचर ,पुलिस को इसकी सूचना अवश्य दें ताकि आप की आवश्यक सहायता समय पर की जा सके,अलका गर्ग ने कहा कि वे स्वयं भी जब इस समाज सेवा के क्षेत्र में उतरी थी तो लोगों ने उनका विरोध किया था लेकिन मैं अपनी मुहिम पर डटी रही और आज उसी का नतीजा है कि मैं रोल मॉडल के रूप में आपके समक्ष उपस्थित हूँ,आपको भी अपनी जिंदगी में किसी ना किसी को रोल मॉडल अवश्य बनाना चाहिए ताकि उस से प्रेरणा लेकर आप लोग आगे बढ़ सके,गांव की सरपंच रोशनी देवी ने भी लड़कियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज वह भी सरपंच बनी है, महिला सरपंच के तौर पर सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं,

            इस दौरान मौके पर मुख्य अध्यापक कृष्ण लाल सैनी,सरपंच रोशनी देवी, गांव की पंच अंजू, परमजीत कौर ,पवन कुमार, समाजसेवी कर्मसिंह,विधालय से राजाराम,स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आशा वर्कर सुषमा, महिला बाल विकास विभाग की ओर से आंगनवाड़ी वर्कर श्रीमती किरण देवी, अंगूरी ,निर्मला ,तथा सोनिया उपस्थित रहे।