पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 दिसंबर :
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बुधवार को महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा क्षेत्र में आने के कारण बिजली निगम की दो लाइनों के शिफ्टिंग कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने हिसार-सिरसा मार्ग पर स्थित ढंढूर और झिरी के पास शिफ्ट होने वाली 220 केवी औद्योगिक क्षेत्र हिसार से आर्य नगर-बीड़ तक तथा 220 केवी बीबीएमबी से 132 केवी डींग (सिरसा)-हनुमानगढ़ (राजस्थान) तक का निरीक्षण किया। बिजली निगम द्वारा दोनों लाइनों के शिफ्टिंग कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जा रहा है। 220 केवी औद्योगिक क्षेत्र से आर्य नगर-बीड़ की लाइन शिफ्टिंग का कार्य 35 प्रतिशत व 220 केवी बीबीएमबी से 132 केवी डींग (सिरसा)-हनुमानगढ़ (राजस्थान) लाइन का 20 प्रतिशत कार्य पूरा करवा लिया गया है।
बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता संजय यादव ने लाइनिंग के शिफ्टिंग कार्य का मानचित्र के माध्यम से उपायुक्त को अवगत करवाया तथा संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि लाइन शिफ्टिंग का कार्य मार्च 2023 तक पूरा करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर निगम के एसडीओ कमल कुमार, ढंढूर के पूर्व सरपंच मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे।