- हाईवे से गुरूद्वारा साहिब तक रास्ता पक्का करने की मांग की : बुटर
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:
गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों व माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि हल्का रादौर के गांव सुडल व सुडैल के गुरु तेग बहादुर सिंह जी के गुरुद्वारा साहिब में स्थानीय गांव वासियों व साध संगत के सहयोग से रक्तदान शिविर व विशाल लंगर का आयोजन किया गया। कर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब नेशनल हाईवे के नजदीक होने के कारण यहाँ विशेष कार्यक्रम के अलावा भी प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है लेकिन हाईवे से लेकर गुरुद्वारा साहिब तक रास्ता कच्चा होने के कारण आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन व मौजूदा सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब से लेकर हाइवे तक रास्ता पक्का किया जाए ताकि साध सँगत के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी पक्के रास्ते का लाभ मिल सके। बुटर ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब के नजदीक चौक का नाम भी श्री गुरू तेग बहादुर चौक रखा जाए ताकि गुरूओं की गाथा के प्रति नई पीढ़ी भी जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि हमें गुरुओं व महापुरुषों के बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर मानव कल्याण के कार्यों के प्रति स्वंम को समर्पित करना होगा।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रक्तदान किया मौके पर एडवोकेट कर्मवीर सिंह व गणमान्य लोगों ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया। मौके पर दर्शन सिंह चिमा , धर्मपाल सुडल,सिमरत सिंह ,प्रदीप , परमिंदर सिंह बुटर,परबजीत सिंह बुटर, कृष्णपाल सुडल ,गोल्डी सुडैल, हरजीत सुडल, जसपाल रटौली ,मैजर सिंह रेलवे वर्कशाप,रामशरण सुडल व गणमान्य लोग मौजूद रहे।