- निकाय मंत्री के नाम नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 दिसंबर :
आम आदमी पार्टी ने प्रॉपर्टी सर्वे में खामियों को लेकर नगर निगम कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया और निगमायुक्त के माध्यम से निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के पश्चिम जोन के अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग एवं जिला अध्यक्ष संजय बूरा ने किया। लक्ष्य गर्ग व संजय बूरा ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी के सर्वे में जिस प्रकार से धांधली हुई है इसको लेकर प्रदेश के निकाय मंत्री द्वारा कंपनी का बचाव किया जा रहा है। इससे साफ है कि इस कार्य में भ्रष्टाचार हुआ है।
इस दौरान एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा ने कहा इतने बड़े स्तर पर गड़बडिय़ां मिलने के बाद अब यह कहा जा रहा है कि कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक प्राइवेट कंपनी की वजह से लोगों को परेशान किया जा रहा है और जिन लोगों की प्रॉपर्टी आईडी में गड़बडिय़ां हुई है उन लोगों का जो मानसिक, आर्थिक एवं समय का नुकसान हुआ उसकी भरपाई कौन करेगा और उसका जिम्मेदार कौन होगा।
उन्होंने कहा कि इन प्रॉपर्टी आईडी सर्वे में बड़े स्तर का घोटाला हुआ है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
प्रदर्शन में संगठन मंत्री बीएल शर्मा, वीरेंद्र नरवाल, वरिष्ठ नेता जगदीश तायल, गंगाधर बंसल, रामनाथ धुवारिया, सुभाष कुंडू, ललित भाटिया, डॉ. शक्ति चौधरी बैनीवाल, वीना कतीरा, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे।