Wednesday, January 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,मोहाली – 28 दिसम्बर :

             कड़ाके की ठंड को देखते हुए विश्वास फाउंडेशन ने आज बुधवार को गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली के सहयोग से 150 गर्म कंबल ठण्ड के बचाव हेतू बाँटे। यह कंबल सेक्टर 77 सोहाना नगर खेड़ा के पास हनुमान मंदिर के हाल में जरुरतमन्द लोगों को बांटे गए। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली विश्वास फाउंडेशन के साथ मिलकर समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है व सदैव लोगो की सेवा में लगी रहती है। इसके इलावा जब कभी भी रेडक्रॉस सोसाइटी को किसी भी प्रकार की कोई सहायता की जरूरत होती है तो विश्वास फाउंडेशन हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहती है।   

            विश्वास फाऊंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी कमलेश कौशल ने बताया की यह कंबल गाँव सोहाना के आस पास व सेक्टरों में तरपाल से बनी झुग्गिओं में रह रहे जरूरतमंदों को मंदिर में इकठा करके वितरित किए गए। इस कंबल वितरण में उनके साथ विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास व भाई कनहिया जी केयर सर्विस एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी रेजिस्टर्ड से केके सैनी चेयरमैन, संजीव राबड़ा प्रेसीडेंट, किरण कलसी, मेघा व सिमरन भी उपस्थित रहे। कम्बल मिलते ही सभी के चेहरे खिल उठे। नर सेवा ही नारायण सेवा है। जरूरतमंदों की मदद में सदैव कार्य करना परम् धर्म है।

            कमलेश कुमार कौशल सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने मोहाली के एनजीओ व नगरवासियों को अपील की है के जिस तरह विश्वास फाउंडेशन की तरफ से हर साल कंबल वितरण किए जाते है इसी तरह से और सभी नगरवासी इस नेक कार्य के लिए बढ़ चढ़ कर सहयोग करें। क्योंकि मोहाली में बहुत सारी इमारतों का निर्माण हो रहा है उस कार्य में प्रवासी व गरीब मजदूरों का भरपूर योगदान है। सर्दियों के दिनों में ऐसा करने से ठंड से राहत मिलेगी हम ये नेक कार्य करके पुण्य की भागीदारी निभाएंगे और ऐसा कार्य करने से अपने आपको मानसिक संतुष्टि मिलती है। असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है।