Wednesday, January 22

                        कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी। इसके साथ ही उन्होंने खुद को और कांग्रेसियों को भरत बताया। खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेसियों को उनकी खड़ाऊ यूपी पहुंच गई है, राम जी भी आएंगे। जब हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट में देशभर की यात्रा कर रहे हैं। राहुल गांधी एक योगी की तरह हैं जो अपनी ‘तपस्या’ पूरे ध्यान से कर रहे हैं।

सलमान खुर्शीद ने भगवान राम से की राहुल गांधी की तुलना, भाजपा ने किया पलटवार
  • केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान पर बीजेपी ने साधा निशाना
  • भारत जोड़ो यात्रा के यूपी में प्रवेश से पहले खुर्शीद का बयान
  • पिछले साल सलमान खुर्शीद की किताब पर भी मचा था बवाल

अजय सिगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

                        भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से किए जाने पर मंगलवार को कड़ी आपत्ति दर्ज की और इसे चाटुकारिता की पराकाष्ठा करार दिया। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस ने यह तुलना करके ना केवल हिन्दू समाज की, बल्कि पूरे भारत की भावनाओं को आहत किया है और उसके इस ‘‘दुस्साहस” का जवाब जनता देगी। ज्ञात हो कि सोमवार को मुरादाबाद में वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुर्शीद ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश नहीं आने के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर डाली।

            कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नए साल में 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। जिसे लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में तमाम तैयारियां तेज कर दी है। इस सिलसिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद मेरठ पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मीडिया से बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि “अगर देश को बचाना है, तो हम सब को एक साथ आना पड़ेगा।” उन्होंने कहा, “नागपुर से देश नहीं चलेगा, ये देश प्यार-मोहब्बत से चलेगा।”

            उन्होंने राहुल गांधी के लिए “सुपर ह्यूमन और “योगी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि इतनी ठंड में जब सभी ठिठुर रहे हैं और कोट व जैकेट पहने हुए हैं तो राहुल टी-शर्ट में निकल रहे हैं। इसी क्रम में खुर्शीद ने आगे कहा, “आप तो जानते हैं कि भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है। कभी-कभी खड़ाऊ लेकर भी चलना पड़ता है। हमेशा भगवान राम नहीं पहुंच पाते हैं तो उनकी खड़ाऊ लेकर चलना पड़ता है। तो भरत उनकी खड़ाऊ लेकर चलते हैं। खड़ाऊ लेकर हम उत्तर प्रदेश में चले हैं। उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ पहुंच गई है। तो राम जी भी पहुंचेंगे। यह हमारा विश्वास है।”