Sunday, December 22

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 27 दिसम्बर :

            भारत विकास परिषद पंजाब साउथ के अध्यक्ष विजय कंसल व स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड के जनरल मैनेजर रजिंदर पाल ने भारत विकास परिषद फाजिल्का के तत्वावधान में सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर विजय पताका फहराने पर उन्हें सम्मानित किया। परिषद के प्रांतीय प्रचार सचिव राजीव गोयल बिट्टू बादल ने उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए बताया की समूह गान प्रतियोगिता के प्रकल्प प्रभारी रमेश चूचूरा की अगुवाई में सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी भीलवाड़ा में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के संस्कृत भाषा की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा लोकगीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रायाएं सानिया, भारती, महक, पूजा, रिया, लीजा, रिया व पुनीता ने राष्ट्रीय स्तर पर विजय पताका फहराई।

            इस प्रकल्प को सफल बनाने का श्रेय स्कूल के म्यूजिक अध्यापक हर्ष जुनेजा व उनकी धर्मपत्नी अलका जुनेजा को जाता है,म्यूजिशियन ईश्मीत व चमकौर का भी उन्हें भरपूर योगदान रहा।संपूर्ण भारत वर्ष में यह प्रतियोगिता प्रथम शाखा सत्र,द्वितीय प्रांतीय सत्र व तृतीय रीजनल सत्र से गुजर कर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची है जिसमें संपूर्ण भारत के 9 रीजन से विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं ।इस बार फाजिल्का, रांची, सिरसा, सवाई माधोपुर, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, उत्तराखंड, ग्वालियर ऐसी अपने अपने क्षेत्र की रही प्रथम टीमें थी जिन्होंने यह अखिल भारतीय स्तर पर आयोजन प्रस्तुत किया। 

            केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डी.डी.शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल व राष्ट्रीय वित्त सचिव महेश बाबू गुप्ता ने विजयी टीमौॅ को पुरस्कारित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मुंबई के हरीश कुमार सुरेंद्र रोहिला, मनमोहन भटनागर आदि रहे। प्रतियोगिता के दौरान 9 रीजनल की टीमों ने 27 बार प्रस्तुति दी।इस अवसर पर  प्रांतीय सलाहकार सीरी निवास बिहानी,प्रांतीय उपाध्यक्ष विक्टर छाबड़ा, संयोजक बीकेजे विजय गुगलानी, सह-संयोजक एनजीएससी सुरेंद्र कुमार मूलरी , संयोजक नेत्र शिविर राजन सिंगला,संयोजक सभी परियोजनाएं सतिंदर पुपनेजा,वित्त सचिव विपन गोयल, सह-संयोजक नेत्र शिविर राज कुमार गुप्ता,  संयोजक जरूरतमंदों की मदद शिव गोयल, शाखा पी.आर.ओ. सुनील कुक्कर व संयोजक एनजीएससी रमेश चूचरा उपस्थित हुए।