मर्डर के मामलें में 6 आरोपियों को लिया पुलिस रिमांड पर
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 27 दिसम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर को मर्डर के मामलें में 6 आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान रोहित उर्फ गोलू पुत्र भुक्कल राम, जोगिन्द्र पुत्र ब्रहमस्वरुप ,राजू पुत्र मटरू, राहुल पुत्र रामकरण , मुकुल उर्फ मस्तराम उर्फ मस्तु पुत्र रामखिलावन वासीयान राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा दीपक पुत्र रामकरण वासी इदिरा कालोनी सैक्टर 17, पंचकुला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये 6 आरोपियो को पेश अदालत 2-2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता दिव्यांशु पुत्र रमेश विश्वर्मा वासी मौली चण्डीगढ नें दिनांक 24.12.2022 को शाम के करीब 5 बजे वह मुकेश उर्फ मुन्ना तथा रिषभ के साथ इन्दिरा कालौनी में कुछ समान लेनें हेतु जा रहे थें जब वह नालें के पास पहुंचे तो वह पर 10 से 12 लडको नें पुरानी रजींश को लेकर मुकेश उर्फ मुन्ना तथा शिकायतकर्ता के साथ हाथापाई कर दी और मुकेश उर्फ मुन्ना पुत्र रमेश यादव वासी इन्दिरा कालोनी को संतराम नें हाथ में ली छुरी से वार किया तथा अन्य नें बैट व ईंट इत्यादि से वार किया और राहुल व गोलू व अन्य ने इंट पथरो से मारना शुरु कर दिया इन सब ने मिलकर अपने हाथो मे लिये हथियारो से हमला करके चोटे मारी है जिस पर शिकायतकर्ता नें शोर मचाना शुरु कर दिया । तभी पीडीत मुकेश उर्फ मुन्ना इंदिरा कालोनी गली मे गिर गया जो उसके बाद इंदिरा कालोनी वाले मुकेश उर्फ मुन्ना को नागरिक हस्पताल सैक्टर-6 पंचकुला ले गये औऱ मै भी हस्पताल चला गया जहां पर डाक्टर से बताया कि मुकेश उर्फ मुन्ना की चाकू लगने की वजह से मृत्यू हो गई है । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148/149/323/302/34 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया ।
जिस मामलें इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 गुरपाल सिंह नें बताया कि उपरोक्त मर्डर के मामलें 2 आरोपियान सतंराम पुत्र राम खिलवान तथा महेश पुत्र माथरुप को दिनांक 25 दिसम्बर को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और मामलें अन्य 6 आरोपियान को कल दिनांक 26 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त मर्डर के मामलें में कुल 8 आरोपियान को पेश अदालत 2-2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
दुष्कर्म के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 27 दिसम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान के द्वारा दुष्कर्म के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ उंगली पुत्र सुरेन्द्र तथा गौरव वेद पुत्र श्याम लाल वासी ख़डक मगोंली पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडिता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 22.12.2022 को वह उपरोक्त दोनो आरोपियान नें मकान के अन्दर जबरदस्ती घुसकर गल्त काम किया है और किसी को इस बारे बतानें हेतु जान से मारनें की धमकी दी । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 376, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपियान को कल दिनांक 26 दिसम्बर को गिऱफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।