व्यपारियों की सुरक्षा को लेकर यमुनानगर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की अहम बैठक

  • दिनदहाड़े दुकानदार पर हुए हमले की सम्पूर्ण व्यपारी निंदा करते हैं : उप्पल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 दिसंबर :    

            यमुनानगर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन स्थानीय निजी होटल में किया गया। बैठक में व्यापारियों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष … उप्पल द्वारा की गई।

            इस दौरान व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद व्यापारियों ने बताया कि जिला यमुनानगर में आए दिन व्यापारियों पर दिनदहाड़े हमले हो रहे हैं परंतु स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।

            उप्पल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चलाने में व्यापारियों का अहम योगदान रहता है तथा छोटे बड़े व्यापारियों द्वारा विभिन्न टैक्स के माध्यम से देश की संपूर्ण व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है लेकिन यदि व्यापारियों को दी जाने वाली सुविधाएं की ओर ध्यान दिया जाए तो स्थानीय प्रशासन व मौजूदा सरकार का ध्यान व्यापारियों की ओर नहीं है जिसके चलते जिला के व्यपारियों में रोष है।

            एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि जिला यमुनानगर में पिछले कई दिनों से दुकानदारों पर दिनदहाड़े हमले हो रहे हैं जिसके कारण व्यपारी वर्ग में भय का माहौल बना हुआ है। इस समस्या को लेकर व्यापारियों ने कई बार मांग पत्र के माध्यम से स्थानीय प्रशासन व सरकार के प्रतिनिधियों से गुहार भी लगाई है लेकिन धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

            इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष उप्पल ने बताया कि अभी पिछले दिनों यमुनानगर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के सदस्य शुभम के साथ भी एक ऐसी घटना घटी जिसमें वह कैश जमा करवाने के लिए बैंक में गया जहां दो युवकों द्वारा उस पर हमला कर दिया गया बैंक गार्ड की सूझबूझ व आसपास के लोगों की सहायता से एक बड़ी दुर्घटना होने से बची। उन्होंने कहा कि सरकार वह प्रशासन व्यापारियों को सुरक्षा की दृष्टि मजबूत करने के लिए अहम कदम उठाए तथा शहर के मुख्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुचारू की जाए।

            एक वरिष्ठ सदस्य ने सुझाव दिया कि पुलिस के बाइक राइडर्स की बाजारों में ड्यूटी लगाई जाए ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। एसोसिएशन के पदाधिकारी अनिल भाटिया ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से समस्या के बारे में बताया गया है लेकिन अभी तक उचित कार्यवाही नहीं की गई। सभी व्यापारियों ने एक स्वर में जिला प्रशासन व मौजूदा सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग को सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत किया जाए तथा जो व्यापारी शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए समर्थ है उसे शस्त्र लाइसेंस सरल प्रक्रिया के द्वारा प्रदान किया जाए और अन्य छोटे व्यापारियों को की संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन गंभीरता से निभाए।

            मौके पर सुरेंद्र उप्पल, संजय सेठ,मुकेश छाबड़ा,नितीन गुप्ता,गौरव भारद्वाज, ऋषि भाटिया,प्रेम,शुभम,सोनू अग्रवाल, प्रांजुल गुप्ता मौजूद रहे।