सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 दिसंबर :
देश में पहली बार मनाए गए वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा सिंह सभा सरोजनी कॉलोनी यमुनानगर में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
इस कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएल एसपी मोहित चावला ने शिरकत की इस मौके पर उन्होंने अपने भाषण में बालवीर दिवस के अवसर पर गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादे की शहादत को याद किया गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान निर्मल सिंह और सेक्रेटरी लखविंदर सिंह ने मदर मैरी चैरिटी होम के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 मरीजों की निशुल्क जांच की गई।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ अनिल अग्रवाल को उनके द्वारा चिकित्सा जगत में की गई उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। डॉ अनिल अग्रवाल को पहले भी कई बार राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है उन्हें तेरा बार हरियाणा के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।