संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25 दिसंबर
आज चंडीगढ़ सेक्टर 21 के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा एक पर्यावरण के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें युवा पर्यावरणविद् रनवीर पुनिया मुख्य वक्ता रहे । रनवीर पुनिया ने ई वेस्ट के प्रति जानकारी देते हुए एनएसएस के विधार्थियों को जागरूक किया कि ई वेस्ट की मैनेजमेंट किस तरह की जाती है।
उन्होंने ई वेस्ट से पर्यावरण को होने वाले दुष्परिणामों का विवरण करते हुए लीचिंग के बारे में समझाया । जब ई वेस्ट को लैंडफिल में सामान्य कूड़े के डेर के साथ दबाया जाता है तो उसके हानिकारक ज़हरीली धातु के अंश आसपास के भूमिगत जल को दूषित कर देते हैं । यह मनुष्य तथा जानवरों के लिए हानिकारक है। बाज़ार में रोज़ नये- नये उपकरण आने के कारण हमारे घरों में बहुत ई वेस्ट इकठ्ठा हो रहा है।
कितने ही ऐसे उपकरण घर पर पड़े रहते जो काम में नहीं आते। हमे ऐसे उपकरण या तो किसीको प्रयोग के लिये दे देने चाहिये या उन्हें रीसाइक्लिंग यूनिट तक पहुँचाना चाहिए। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो ई वेस्ट को उचित तरीक़े से रिसाइकल करने में मदद करे ।
एनएसएस के छात्र विशाल ने सुझाव दिया की मोबाइल की सभी कम्पनीज़ को एक ही चार्जर का प्रयोग करना चाहिये ताकि घरों में चार्जर्स का ढेर ना लगे । ईको क्लब की तरफ़ से स्कुल अध्यापिका अनिता सूद तथा सन्तोष ढुल ने रनवीर पुनिया को सम्मानित किया। प्रधानाचार्या मैडम सुखपाल जी ने यंग इंवायरन्मेंटलिस्ट रनवीर पुनिया के प्रयासों की सराहना की ।