डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 25 दिसंबर
जरूरतमंदों की सेवा करने के अपने उत्साह को बनाए रखते हुए, सोसाइटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन (एनजीओ) ने फिर से कंबल वितरण अभियान का आयोजन किया। सेक्टर 20 और 27 के बाजारों के गलियारे में सो रहे व्यक्तियों को लगभग 250 कंबल वितरित किए गए।
एनजीओ की सचिव महक सिंह ने कहा कि जब हम अपने आरामदायक घरों में आराम से सो रहे होते हैं, तो ये जरूरतमंद व्यक्ति कड़ी सर्दी में बिना गर्म कपड़ों के खुले में गुजारते हैं। कंबल वितरण अभियान के साथ वह गर्मजोशी और करुणा फैलाना चाहती हैं।
दवेश मौदगिल पूर्व मेयर और फेलो पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने भाग लिया और सभी को आश्वासन दिया कि यह अभियान अन्य बाजारों में भी जारी रहेगा। उन्होंने जरूरतमंदों की समय-समय पर सेवा करने के लिए एनजीओ द्वारा की गई पहल की भी सराहना की।
सोसायटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन (एनजीओ) के प्रवक्ता जसजीत सूरी ने सेवा में योगदान के लिए गुनिता सिंह, हेमा शर्मा, तनु अरोड़ा, स्वेता शर्मा, अमरदीप सहगल, कुलमीत सोढ़ी, उमेश महाजन, मोहन सिंह, एनुप्रीत कौर, केशवी रेहान, नेहा शर्मा का निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने के लिए आभार व्यक्त किया।