सरगम ए स्कूल में गायन व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 दिसंबर :

            सरगम ए स्कूल ऑफ म्युजिक, सेक्टर 14 की ओर से गायन एवं नृत्य में हरियाणा से बेस्ट सिंगर व बेस्ट डांसर के अवार्ड हेतु ऑडिशन लिये गये जिसमें काफी स्कूलों से आये बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने अपने हुनर से काफी तालियां बटोरी। इसके  अलावा एकल हरियाणवी नृत्य की प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें प्रथम स्थान याशिका, द्वितीय स्थान खुशी व ज्योति तथा तृतीय स्थान रितिका ने प्राप्त किया। नारंग ल्युमिनियस से समाजसेवी जी.सी.नारंग मुख्यातिथि तथा अधिवक्ता मि. स्माईल विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।

            उन्होंने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया व ऑडिशन में चयनित हुए बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किये। मुंबई से आये मि. हैरी और माहित ने डांसिंग में और निशा व साहिल ने गायन में निर्णायक की भूमिका निभाई। सरगम ए स्कूल ऑफ म्युजिक की डायरेक्टर पूनम सरगम ने उपस्थित सभी का धन्यवाद किया व कहा कि अभिभावकों के बिना बच्चे अपनी प्रतभा को अच्दे तरीके से निखार नहीं सकते इसलिये माता-पिता का सहयोग बेहद जरुरी है।