संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 दिसंबर :
आज पंचकूला कम्बोज सभा द्वारा शहीद उधम सिंह चौक(सेक्टर 5/11 चौक) पर शहीद उधम सिंह का 125 वां जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर जेजेपी जिला पंचकूला के शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की ।
सिहाग ने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प भेंट करते हुए कहा कि भारतवर्ष के इन वीर शहीदों के बलिदान की वज़ह से आज हम खुली हवा में साँस ले रहे हैं। उधम सिंह ने जलियांवाला बाग में निर्दोष लोगों का खून बहाने वाले अंग्रेजी शासक के वहशी जनरल डायर से हजारों किलोमीटर दूर इंग्लैंड जाकर बदला लिया,ऐसी मिशाल दुनियाभर में कहीं नहीं मिलती। इस प्रोग्राम में इतिहासकार प्रोफेसर जुनेजा द्वारा विस्तार से शहीद उधम सिंह की जीवनी बारे प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर नगर निगम पंचकूला के पार्षद राजेश निषाद, वरिष्ठ नेता के सी भारद्वाज, भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, रंजीत सिंह कम्बोज, जगदीश भगत सिंह,पंचकुला कम्बोज सभा के प्रधान रविन्द्र कम्बोज, मशहूर उद्घोषक जयभगवान कम्बोज,प्रोग्राम के मुख्य आयोजक मनमोहन कम्बोज,सीता कम्बोज, हीरामन वर्मा सहित काफी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।