Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चंडीगढ़ – 26 दिसंबर

            चण्डीगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन ने तीन दिवसीय कैंप नार्थरिज इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 46 में लगाया जिसमें ग्रैंड मास्टर ललित टिरकी (अंतरराष्ट्रीय जज और मुख्य कोच, इंडियन ताइक्वांडो नैशनल टीम), प्रेम कुमार एवं सुभाष ठाकुर भी उपस्थित रहे। कैंप में  मुख्यातिथि शिवकुमार (द्रोणाचार्य अवार्डी, बॉक्सिंग कोच), महासिंह और सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा व नौशाद अली भी शामिल हुए।प्रदीप शर्मा ने कहा कि वह उन सभी प्रतिभागियों को अपनी तरफ़ से ट्रैक सूट देंगे जो राष्ट्रीय ताइकवांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके अलावा चण्डीगढ़ में ताइक्वांडो को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सेवाएँ आगे भी उपलब्ध रहेंगी। एसोसिएशन के प्रधान एलआर नैयर, महासचिव पवन कुमार एवं आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी राजेश सिंह नेगी भी यहाँ मौजूद रहे।