यूनाइटेड सिख्स ने चार साहिबजादों की स्मृति में ‘गलवक्ड़ी’ का आयोजन किया

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, लुधियाना – 26 दिसंबर :

              एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ, यूनाइटेड सिख्स ने आज यहां सराभा नगर किप्स मार्किट में चारों साहिबजादों के जीवन और शहादत को याद करने के लिए ‘इतिहास नाल गलवक्डी’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पंजाब के सभी क्षेत्रों के श्रोताओं ने हिस्सा लिया। 

              कार्यक्रम में स्कूलों सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। लोगों ने प्रश्नोत्तर सत्र में उत्साह से भाग लिया और सिख इतिहास के बारे में अधिक से अधिक प्रश्नों का सही उत्तर देने के लिए उनमें होड़ लगी थी। 

लगभग एक माह तक चलने वाले कार्यक्रम में, यूनाइटेड सिख्स के स्वयंसेवकों ने पूरे पंजाब के कस्बों, शहरों व गांवों में प्रश्नोत्री नामक एक बहुविकल्पीय प्रश्नों की किताब का वितरण किया था।

              प्रतिभागियों ने यूनाइटेड सिख्स की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस किताब से उन्हें सिख इतिहास को और गहराई से जानने का अवसर मिला। आभार व्यक्त करते हुए, कई प्रतिभागियों ने कहा कि उनके परिजनों ने एक दूसरे को ‘साखियां’ बताने और संबंधित प्रश्नों के उत्तर पूछने के लिए एक साथ बैठना शुरू कर दिया है।

सवालों के सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए।

              संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध संगठन की वैश्विक पहल और सेवा से प्रभावित होकर, कई युवाओं ने यूनाइटेड सिख के स्वयंसेवकों के रूप में पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे। लोगों ने ‘मानव जाति को एक के रूप में पहचानने’ के सिद्धांत की भी सराहना की और संगठन को विश्व स्तर पर मानवता की सेवा जारी रखने में मदद करने के लिए मासिक दसवंध और दान दिया।

              यूनाइटेड सिख्स लुधियाना के निदेशक अमृतपाल सिंह ने कहा, “इसका उद्देश्य चार साहिबजादों के जीवन और शहादत के बारे में जानना है, जिसके लिए वे खड़े हुए थे। साथ ही, इसका मकसद  हमारे धर्म के इतिहास को गहरे स्तर पर सीखने की आदत डालना भी है।”

              यूनाइटेड सिख्स के निदेशक अमित सिंह ने कहा, “यह कार्यक्रम हमारे मौजूदा सामुदायिक शिक्षा और सशक्तिकरण विकास (सीईईडी) कार्यक्रम का हिस्सा है, जो सिख इतिहास के इस महत्वपूर्ण चरण के बारे में लोगों को प्रश्नोत्तर के रूप में सीखने पर आधारित है। लोगों, विशेष रूप से नई पीढ़ी को चढ़दी कला की खोज के लिए सिखी के वास्तविक मूल्यों को समझने हेतु सिख इतिहास के बारे में सीखना चाहिए।”

एम टी वी फेम  रणविजय संघा व प्रतीक सचदेव जायका पसंद युवाओं के लिए  लाये हैं 

  • हडसन चॉपस्टिक – दी ट्रू चाइनीज फ़ूड

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 26 दिसंबर :

            रणविजय सिंघा के साथी और दोस्त प्रतीक सचदेव ने भारत में  सही मायने में चायनीज फ़ूड  के शौकीनों के  लिए  लाये सही विकल्प ।

            प्रतीक का कहना है चाइनीज फूड को लेकर खासकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. ये मंचूरियन, नूडल्स और चाउमीन खूब पसंद कर रहे हैं. हम अपने  रेस्टोरेंट  में ट्रू चाइनीज  फूड की  अच्छी वैरायटी और स्वाद मुहैया करवा रहा है, इसीलिए  तो   सिर्फ एक साल में ही यूथ की पहली पसंद बन गया है. प्रतीक का कहना है कि पिछले 1 वर्ष में 40 करोड़ रुपए की टर्नओवर से एनसीआर  एरिया में हडसन चॉपस्टिक चाइनीस फूड की श्रंखला में लीडिंग ब्रांड बन चुका है ।

            पिछले साल में   हडसन चॉपस्टिक , दिल्ली , सेक्टर 24 गुड़गांव सेक्टर 83 सैफायर  , ग्रेटर कैलाश  , राजौरी गार्डन ,  रोहिणी ,  पटेल नगर  , द्वारका  , नोएडा उद्योग विहार ,  पुणे ,  लखनऊ  , फिनिक्स , शाहजहांपुर  , वसंत कुंज ,  कारकडूम  सेक्टर 104 ,  नोएडा  सेक्टर 62  में उपलब्ध हैं।

            गुरुग्राम में आज नए आउटलेट की ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद रहे प्रतीक सचदेव देव ढींगरा निखिल मुखी व दीपिका सिहाग

पंचकूला झुग्गियों में गुज़र बसर कर रहे जरूरतमंदों को बांटे 150 कंबल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 26 दिसंबर :

            विश्वास फाउंडेशन ने आज 150 गर्म कंबल ठण्ड के बचाव हेतू बाँटे। यह कंबल पंचकूला सेक्टर 14, सेक्टर 4 व सेक्टर 5 में तरपाल से बनी झुग्गिओं में  रह रहे जरूरतमन्द को वितरित किए गए। कम्बल मिलते ही सभी के चेहरे खिल उठे। नर सेवा ही नारायण सेवा है। जरूरतमंदों की मदद में सदैव कार्य करना परम् धर्म है। विश्वास फाउंडेशन सदैव लोगो की सेवा में लगी रहती है।

            विश्वास फाऊंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास जी की मौजूदगी में बांटे गए। इस कंबल वितरण में उनके साथ संस्था के अनुयायी प्रदूमन बरेजा व पूनम बरेजा भी उपस्थित रहे। असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है।

शहीद उधम सिंह  का 125 वां जन्म दिन मनाया गया

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 दिसंबर :

            आज पंचकूला कम्बोज सभा द्वारा शहीद उधम सिंह चौक(सेक्टर 5/11 चौक) पर शहीद उधम सिंह  का 125 वां जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर जेजेपी जिला पंचकूला के शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की । 

            सिहाग ने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प भेंट करते हुए कहा कि भारतवर्ष के इन वीर शहीदों के बलिदान की वज़ह से आज हम खुली हवा में साँस ले रहे हैं। उधम सिंह ने जलियांवाला बाग में निर्दोष लोगों का खून बहाने वाले अंग्रेजी शासक के वहशी जनरल डायर  से हजारों  किलोमीटर दूर इंग्लैंड जाकर बदला लिया,ऐसी मिशाल दुनियाभर में कहीं नहीं मिलती। इस प्रोग्राम में इतिहासकार प्रोफेसर  जुनेजा द्वारा विस्तार से शहीद उधम सिंह की जीवनी बारे प्रकाश डाला गया। 

            इस अवसर पर नगर निगम पंचकूला के पार्षद राजेश निषाद, वरिष्ठ नेता के सी भारद्वाज, भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, रंजीत सिंह कम्बोज, जगदीश भगत सिंह,पंचकुला कम्बोज सभा के प्रधान रविन्द्र कम्बोज, मशहूर उद्घोषक जयभगवान कम्बोज,प्रोग्राम के मुख्य आयोजक मनमोहन कम्बोज,सीता कम्बोज, हीरामन वर्मा सहित काफी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बाबा बालक नाथ जी की भव्य चौकी का आयोजन

  • पंजाबी गायकों ने एक से बढक़र एक भजन गाकर किया भक्तों को निहाल
  • भगवान की भक्ति का अर्थ संकटों को नाश: बाबा तजिंदर पाल सिंह

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, जीरकपुर – 26 दिसम्बर : 

            जो मनुष्य भगवान की भक्ति करता है उसे संकटों को सामना नही करना पड़ता।  यह बात बाबा बालक नाथजी के भव्य चौकी के दौरान बाबा तजिंदर पाल सिंह ने जीरकपुर स्थित लौहगढ में उपस्थित श्रद्धालुओं से कही। इस अवसर पर बाबा तजिंदर पाल सिंह जी के सानिध्य में बाबा बालक नाथजी की चौकी सजाई गई।

            इस अवसर पर जाने माने पंजाबी गायक करन कुमार और  चन्नी, मुकेश इनायत व एंकर हेमंत वालिया, एक्टर सोनू प्रधान, पंजाबी गायक जगपाल संधू तथा द लॉयस बाऊसर के मालिक शर्मा भी उपस्थित थे जिन्होंंने बाबा बालक नाथ जी के दरबार में माथा टेका और बाबा जी का आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर गायकों ने बाबा बालक नाथ के सुंदर भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को समां बांधा।

            चौकी का आयोजन बाबा तजिन्दर पाल सिंह द्वारा किया गया । बाबा बालक नाथ जी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई साथ ही धूना प्रचण्ड व ज्योत प्रचण्ड की गई। और चौकी आरम्भ की गई।

            इस अवसर पर बाबा तजिन्दर पाल सिंह ने श्रद्धालुओं को बाबा बालक नाथ जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी पावन महिमा का गुणगान किया और श्रद्धालुओं के दुखों के निवारण के उपाय बताएं। जबकि  संकीर्तन में भक्तों व आयोजन में शामिल हुए पंजाबी गायकों ने एक से बढक़र एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

            इस अवसर पर संगत के श्रद्धालु हरदीप पासी व अन्यों ने बताया कि बाबा बालक नाथजी की चौंकी हर रविवार को सुबह भक्तों के लिए आयोजित की जाती है जिसमें पूरे देश के विभिन्न कोनों से संगत आती है और अपनी जीवन की अलग अलग समस्याओं से निजात पाती है। उन्होंने बताया कि यहां पर चौकी में बाबा बालक नाथजी को किसी प्रकार का चढ़ावा निषेध है तथा दूर दर्राज के क्षेत्रों से माथा टेकने व अपनी मुरादों को पूरा करने वाले जरूरतमंद लोगों की उनके आने जाने का खर्चा भी दिया जाता है जिसके लिए कुछ नियम बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि जो श्रद्धालु पूरे विश्वास के साथ चौंकी में आते हैं वे अपनी मांगी मुरादों को पूरा होते देखते हैं।

चौकीं के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

संत हमेशा प्रभु के एहसास में ही जीवन को जीते हैं : सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 26दिसम्बर :

            संतों का प्रेम तो समस्त संसार के लिए ही होता है। संत किसी से भेदभाव नहीं करते। वह तो हमेशा ही निरंकार प्रभु के एहसास में जीवन जीते हैं। संत सदैव प्रभु की सच्चाई की आवाज को सभी तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास करते है  कि इस प्रभु परमात्मा से जुड़ जाओ और अपने जीवन को सफल बनाओ। 

            यह उदगार सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने गुरुग्राम में हुए सत्संग में उपस्थित विशाल मानव परिवार को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। माता जी ने फरमाया कि संतो का  दिल तो हमेशा निरंकार परमात्मा के एहसास में लगा रहता है कि इसी ने हर समय हमारे साथ रहना है।

            यही परमात्मा है जो हमारे जन्म लेने से पहले भी था और हमारे न रहने के बाद भी रहेगा। यहां सभी भक्तजन निरंकार से नाता जोड़ने के लिए इस सत्संग में एकत्रित हुए हैं कि यदि कोई जुड़ाव में कमी भी है तो सत्संग के द्वारा उस कमी को पूरा किया जाए। भक्त अपने आपको जब इस सत्संग से जोड़ लेता है तब हमारा ध्यान भी निरंकार में लगा होता है और केवल भक्तों की मधुर वाणी ही हम सुनते हैं। इंसान के जीवन में रूहानियत और इंसानियत संग संग रहेगी तो जीवन सफल होगा। जितना हम परमात्मा के करीब होते जाएंगे उतने ही इंसानियत के गुण हमारे जीवन में आते रहेंगे। मन भी इस इलाही निरंकार के साथ जुड़कर ओर भी पाक साफ होता चला जाएगा। ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति से खत्म होगी भटकन।सतगुरु ने फरमाया कि आत्मा द्वारा मोक्ष की प्राप्ति संभव है। उसके उपरांत ही जीवन की भटकन खत्म हो पाएगी।

            सतगुरु माता जी ने सचेत किया कि यदि जीते जी ही प्रभु से नाता नहीं जुड़ा तो जीवन की दिशा भी सही नहीं होगी और भटकन भी होगी। जीते जी संत महात्माओं का संग हो जाता है, इस ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति हो जाती है तो जहां जीवन में भटकन खत्म होती है वहीं मोक्ष मिलता है। अतः इस परमात्मा को जीवन में प्राप्त कर मोक्ष की प्राप्ति संभव है। जीते जी ही इस अंधकारमय जीवन को परमात्मा की रोशनी से प्रकाशमय कर लो। किसी उलझनो में नहीं फंसना है बल्कि अपने जीवन को सफल करते जाना है। जीवन के उतार-चढ़ाव के बावजूद भी एक बहुत ही सहज और स्थिर जीवन जिया जा सकता है। जाति  पाती, पहरावा आदि छोटी-छोटी बातों से जब मन उठ जाता है तो फिर हर एक में यही परमात्मा दिखता है। सभी इंसान फिर सर्वश्रेष्ठ नजर आते हैं क्योंकि सभी में ही परमात्मा है और इसी परमात्मा का सभी में वास है। फिर दिल से सभी के भले की ही प्रार्थना की जाती है। बिना किसी भेदभाव के दिल से यह जुड़ाव होगा। जब परमात्मा से प्यार हो गया तो हम स्वयं ही प्यार बन गए फिर सभी से प्यार ही होगा। फिर आसान हो जाएगा कि अलग-अलग दिखने वाले इंसान भी अपने ही नजर आएंगे और सभी को स्वीकार करने की भावना मन में आ जाएगी।एक घर का उदाहरण देते हुए माता जी ने समझाया कि घर के सभी सदस्यों के स्वभाव अलग-अलग होते हुए भी वो प्यार से रहते हैं और अपनत्व के भाव से एक दूसरे को स्वीकार करते हैं। इसी तरह परमपिता परमात्मा के साथ ही संसार में अपनत्व के भाव से जिया जाता है। ऐसे मनुष्यों को संसार और समाज के लिए वरदान रूप कहा जाता है। सतगुरु माता जी ने कहा कि विश्वास हर रिश्ते के लिए जरूरी है। यदि इस परमात्मा से प्रेमाभक्ति रूपी प्यार नहीं, इसके प्रति विश्वास नहीं तो फिर हम ज्ञानी भक्त भी नहीं कहला सकते। भक्ति तभी संभव है जब विश्वास के साथ, बिना किसी भय के, प्यार से प्रभु भक्ति की जाए। यही ब्रह्मज्ञानी संतो का जीवन होता है।

            यह प्यार किसी परिस्थिति की वजह से कम या ज्यादा नहीं होगा बल्कि रुह का रूह से प्रेम होगा।उन्होंने कहा कि क्रिसमस का दिन है, ईसा मसीह जी लॉर्ड जीसस की शिक्षाओं की बात होती है। यही भाव कि संत तो सदा ही परोपकारी होते हैं। संत कुछ लोगों के लिए नहीं पूरे संसार के भले के लिए ही आते हैं। उनसे हमें यह प्रेरणा मिलती है की है की हम हर एक से प्यार, सत्कार, हर एक के प्रति दया करुणा की शिक्षा लें।आप जी ने फरमाया कि सेवा सिमरन सत्संग से जुड़ते हुए पूरा वर्ष बीत गया। आने वाले वर्ष में भी प्रयास करें कि हम अपने जीवन में कुछ ओर बेहतर बन सके और निखार डाल सकें। सदैव रहने वाले परमात्मा के साथ जुड़कर हर समय जुड़ाव होगा तो निखार बढ़ता रहेगा।

            निरंकारी राजपिता रमित जी सत्संग समारोह में मुख्य मंच पर सतगुरु माता जी के साथ उपस्थित रहे और सभी को दर्शन देकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस सत्संग कार्यक्रम का स्वरूप समागम जैसा ही विशाल था।

धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जी चौक का स्थापना दिवस

सामाजिक रूप से एकजुट होकर कार्य करने की है आवश्यकता:-कपिल पंडित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26 दिसंबर :

            भगवान परशुराम चौक यमुनानगर में वार्षिक स्थापना दिवस बनाया गया। जिसमे पंडित उदयवीर शास्त्री के द्वारा मंत्र उच्चारण व दीप प्रज्वलित कर भगवान परशुराम जी की चालीसा का पाठ किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर धूमधाम व विधिविधान से भगवान परशुराम जी की स्तुति की गई। इसके उपरांत प्रशाद का वितरण किया गया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के सभी सम्मानित लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

            मौके पर सम्बोधित करते हुए भगवान श्री परशुराम सेना संघ के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय मंत्री कपिल पंडित ने कहा कि भगवान परशुराम जी के नाम से स्थापित यह चौक समाज के सभी लोगों के अथक प्रयासों का परिणाम है और इसके लिए वह सभी बधाई के पात्र हैं। कपिल पंडित ने कहा कि इस कलयुग में भी भगवान परशुराम जी हम सभी के अंगसँग रहते हैं और उन्ही की कृपा दृष्टि व आशीर्वाद से ब्राह्मण सृष्टि में सर्वोपरि माना जाता है।

            कपिल ने बताया कि ब्राह्मण कुल में जन्म लेना पिछले जन्म के पुन्य का परिणाम माना जाता है इसलिए हमें स्वंम भी भगवान परशुराम जी के दिए गए संदेश और संस्कारों के अनुरूप ही सदैव मानव कल्याण के कार्य करने चाहिए ताकि सर्वसमाज में ब्राह्मण समाज एक उदाहरण के रूप में उभर के सामने आए।

            उन्होंने बताया कि धार्मिक दृष्टि से समाज भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना करता है वहीं सामाजिक जीवन में भी हमें दीन दुखियों की सहायता करनी चाहिए। अपने समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगों के प्रति भी सदैव दयावान होकर कार्य करने में ही इस जन्म की सार्थकता सिद्ध हो सकती है। कपिल ने सभी गणमान्य लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि राजनीतिक रूप से हम अलग अलग हो सकते हैं परंतु सामाजिक जीवन में हमें एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है।

            मौके पर श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ के प्रदेश प्रभारी कपिल पंडित ,महाकाल ग्रूप से पंडित गगन शर्मा ,नितिन गुर्जर टापू ,रवी कांत शर्मा, शुभम भट्ट ,सुमित त्रिखा,आदि मौजूद रहे। 

अमर शहीद डा.धर्मवीर सिंह भाटिया की स्मृति में आँखो, मैडीकल व आयुर्वेद का कैम्प आयोजित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो 26दिसम्बर :

            लायन क्लब ज़ैतो गंगसर द्वारा  संचालित लायंज आई केयर सैंटर ज़ैतो में देश की अखंडता और एकता के लिए अमर शहीद हुए डाक्टर धर्मवीर सिंह भाटिया जी की याद में ज़रूरतमंद लोगों के लिए आँखो की जाँच, फ़िज़ियोथैरेपी, न्यूरोसर्जरी एवं आयुर्वेद का मुफ़्त चैकअप कैम्प लगाया गया।

            समारोह के शुरू में सबसे पहले शहीद डाक्टर धर्मवीर सिंह भाटिया के पुत्र भूपिन्दर भाटिया(असिस्टैंट एक्साइज कमिश्नर, मोबाइल विंग) और डाक्टर पुष्कर भाटिया के पंजाब कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल जैतो, लायन आई केयर सैंटर ज़ैतो के चेयरमैन राकेश रोमाना,अध्यक्ष सपन कोठारी,डायरैक्टर प्रदीप सिंगला, सचिव मनु वर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मपाल सिंगला,राम अवतार वर्मा ,परवीन जिंदल ,सत पाल डोड,सतपाल जिंदल,भाजपा नेता चंद्रशेखर सूरी,वीरपाल ठाकुर ,प्रीतम बराड़, प्रकाश सिंह सेवेवाला, महेश गोयल अन्य के साथ बड़ी संख्या में लोगों उन्हें ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

            इसके बाद जाँच कैम्प शुरू किया गया।इस मुफ़्त जाँच चैकअप कैम्प में 134 मरीज़ों की जाँच की गई व इस चैकअप कैम्प आँखों के 18 मरीज़ ऐसे आए जिनका आप्रेशन लायन आई केयर सैंटर ज़ैतो में किया जाएगा। इसके अलावा चंडीगढ़ से आयुर्वेद के प्रसिद्ध डाक्टर पुष्कर वीर सिंह भाटिया, न्यूरोसर्जन डाक्टर वरुण गर्ग और फ़िजियोथैरेपिस्ट डाक्टर मनसीमरण खुराना ने मरीजों की जाँच के साथ साथ मुफ़्त दवाइयाँ भी वितरित की।

उत्तराखंड का प्राकृतिक सौंदर्य एवं जनमानस का व्यवहार आकर्षित करने वाला है : शिक्षा मंत्री कंवरपाल 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26 दिसंबर :

            उत्तराखंड गढ़वाल सभा जिला यमुनानगर द्वारा अपनी सहयोगी संस्थाओं टिहरी ग्राम सुधार समिति,गढ़वाल भ्रातृ मंडल,कुमाऊं हितकारी सभा वा गढ़देस भ्रातृ प्रेम सभा के प्रयासों से उत्तराखंड की संस्कृति एवम लोक नृत्य नाटिकाओं पर आधारित एक रंगारंग कार्यक्रम “रैबार”का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ यमुनानगर के माननीय विधायक घनश्याम दास,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग, उत्तराखंड प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भट्ट, वार्ड 21 के निगम पार्षद अभिषेक मोदगिल,समाजसेवी राकेश मोहन जोशी,समाजसेवी गुलशन रावत,संस्था के संरक्षक एवम भाजपा प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुयाल तथा अध्यक्ष वचन सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित करके किया।

            हजारों की संख्या में उपस्थित उत्तराखंडी जनसमूह को उत्तराखंड से आए “रूद्र वीणा “ग्रुप के कलाकारों ने लोक गीत,नृत्य,नाटिकाओं एवम लोक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति द्वारा मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार में शिक्षा,वन एवम पर्यटन मंत्री माननीय कंवरपाल जी ने अपना आशीर्वाद दिया तथा उत्तराखंड समाज के हरियाणा प्रदेश के विकास में निभाई भूमिका की प्रशंशा की ।

            उन्होंने कहा उत्तराखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और उसका प्राकृतिक सौंदर्य तथा उनके जनमानस की ईमानदार वा भोलाभाला व्यवहार सभी को आकर्षित करता है।इस अवसर पर विधायक घनश्याम दास जी ने कहा कि अगर आध्यात्मिक और मानसिक शांति कहीं मिलती है तो वो उत्तराखंड की देवभूमि है। संस्था के संरक्षक भारत भूषण जुयाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंडी समाज आप सभी वा मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा दिए गए स्नेह,सहयोग वा सम्मान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है।जुयाल ने अपने समाज के कार्यकर्ताओं को आह्वाहन किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण की योजनाओं का भरपूर लाभ जन जन तक पंहुचांकर सार्थक समाजसेवा करें।संस्था के प्रधान बच्चन सिंह बिष्ट ने अंत में सभी अतिथियों वा उपस्थित जनता का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

गांव महंलावाली निवासी डॉ राजेश गढिया बने इंटक के प्रदेश अध्यक्ष

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26 दिसंबर :

             गांव महंलावाली निवासी डॉ राजेश गढिया को भारतीय राष्टीय मजदूर कांग्रेेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इंटक के राष्टीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल की ओर से इस संदर्भ में डॉ राजेश को पत्र भेजकर  सूचित किया है। साथ ही एक प्रतिलिपि कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को भी भेजी गई है।

            डॉ राजेश को जारी पत्र में कहा गया है कि हरियाणा में असंगठित मजदूरो के लिए किए गए उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें यह नियुक्ति प्रदान की गई है। डॉ राजेश गढिया ने पूर्व सांसद बहन कुमारी सैलजा व पूर्व सांसद एवं कामगार कर्मचारी कांग्रेस के राश्टीय अध्यक्ष उदित राज का आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे।

            सरकार ने मजदूरों के लिए जो  योजनाओं चलाई है, उसके बारे में उन्हें अवगत कराएंगे। योजनाओं का लाभ मजूदरों को मिलें, इसके लिए पुरजोर प्रयास किए जाएंगें। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबुत करने की दिशा में भी काम किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही रणनीति तैयार कर उस पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि असंगठित मजदूरों का एक बहुत बडा तबका है, जो सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्हें एक मंच पर एकत्रित करने का प्रयास किया जाएगा।