राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : नगर निगम के नॉमिनेटेड पार्षदों ने सोमवार को प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मुलाकात की । इनमें उमेश घई अनिल मसीह डॉ रमणीक बेदी ,महेंद्र कौर , सतिंदर सिंह व गीता चौहान मौजूद रहे। एक पार्षद देश से बाहर कि कुल नौ नॉमिनेटेड पार्षदों में से एक पार्षद देश व एक शहर से बाहर होने के कारण इस मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए।
सलाहकार ने कहा कि आप सभी शहर के सम्मानित सज्जन हैं व शहर के लोगों से अपनी-अपनी तरह से जुड़े हुए हैं और आप शहर की प्रगति में मूल्यवान सुझावों से सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। प्रशासन आप से यही अपेक्षा करता है कि आप नगर निगम के सदन पर भी पॉजिटिव सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।
अक्तूबर में हुई थी नियुक्त मनोनित पार्षदों की अक्तूबर में निगम सदन में नियुक्ती हुई थी। पहली ही सदन बैठक में मनोनित पार्षद हंगामे का हिस्सा बन गए थे। इसके बाद दिसंबर की सदन बैठक में तो हंगामे की वजह से दो को मेयर ने सदन से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
Trending
- राशिफल, 10 मई 2025
- पंचांग, 10 मई 2025
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना