राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : नगर निगम के नॉमिनेटेड पार्षदों ने सोमवार को प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मुलाकात की । इनमें उमेश घई अनिल मसीह डॉ रमणीक बेदी ,महेंद्र कौर , सतिंदर सिंह व गीता चौहान मौजूद रहे। एक पार्षद देश से बाहर कि कुल नौ नॉमिनेटेड पार्षदों में से एक पार्षद देश व एक शहर से बाहर होने के कारण इस मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए।
सलाहकार ने कहा कि आप सभी शहर के सम्मानित सज्जन हैं व शहर के लोगों से अपनी-अपनी तरह से जुड़े हुए हैं और आप शहर की प्रगति में मूल्यवान सुझावों से सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। प्रशासन आप से यही अपेक्षा करता है कि आप नगर निगम के सदन पर भी पॉजिटिव सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।
अक्तूबर में हुई थी नियुक्त मनोनित पार्षदों की अक्तूबर में निगम सदन में नियुक्ती हुई थी। पहली ही सदन बैठक में मनोनित पार्षद हंगामे का हिस्सा बन गए थे। इसके बाद दिसंबर की सदन बैठक में तो हंगामे की वजह से दो को मेयर ने सदन से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
Trending
- Sikhlens Film Festival
- शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के विद्यार्थियों ने सिल्वर जोन ओलम्पियाड में शानदार प्रदर्शन किया
- चण्डीगढ़ व्यापार मंडल चुनाव
- महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में पारितोषिक वितरण समारोह
- कुलवंत राय विद्या मंदिर में आर आर क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन
- 56वें वार्षिक मूर्ति स्थापना समारोह में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
- अमृतसर से अयोध्या के मध्य चलाई गई स्पेशल ट्रेन का किया भव्य स्वागत
- एसडी कॉलेज में पब्लिक और एनवायरनमेंटल हेल्थ पर आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस संपन्न