- हडसन चॉपस्टिक – दी ट्रू चाइनीज फ़ूड
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 26 दिसंबर :
रणविजय सिंघा के साथी और दोस्त प्रतीक सचदेव ने भारत में सही मायने में चायनीज फ़ूड के शौकीनों के लिए लाये सही विकल्प ।
प्रतीक का कहना है चाइनीज फूड को लेकर खासकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. ये मंचूरियन, नूडल्स और चाउमीन खूब पसंद कर रहे हैं. हम अपने रेस्टोरेंट में ट्रू चाइनीज फूड की अच्छी वैरायटी और स्वाद मुहैया करवा रहा है, इसीलिए तो सिर्फ एक साल में ही यूथ की पहली पसंद बन गया है. प्रतीक का कहना है कि पिछले 1 वर्ष में 40 करोड़ रुपए की टर्नओवर से एनसीआर एरिया में हडसन चॉपस्टिक चाइनीस फूड की श्रंखला में लीडिंग ब्रांड बन चुका है ।
पिछले साल में हडसन चॉपस्टिक , दिल्ली , सेक्टर 24 गुड़गांव सेक्टर 83 सैफायर , ग्रेटर कैलाश , राजौरी गार्डन , रोहिणी , पटेल नगर , द्वारका , नोएडा उद्योग विहार , पुणे , लखनऊ , फिनिक्स , शाहजहांपुर , वसंत कुंज , कारकडूम सेक्टर 104 , नोएडा सेक्टर 62 में उपलब्ध हैं।
गुरुग्राम में आज नए आउटलेट की ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद रहे प्रतीक सचदेव देव ढींगरा निखिल मुखी व दीपिका सिहाग