पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 दिसंबर :
: हाल में नार्थ जोन सीबीएसआई बॉक्सिंग चैंपियनशिप जोकि खरखोदा जिला सोनीपत में सम्पन्न हुई, में गंगवा स्थित लीडिंग बॉक्सिंग अकादमी के चार मुक्केबाजों सुमेर बूरा, अंकित रावत, प्रिंस थापा और सुमित लोहान ने भाग लिया। सभी का अच्छा प्रदर्शन रहा। 38 किलोग्राम भार वर्ग में सुमित लोहान ने स्वर्ण पदक जीता और सोनीपत में 12 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया।
लीडिंग सीनियर सैकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह पंघाल ने सुमित लोहान का हिसार पहुंचने पर मैडल पहना कर स्वागत किया और सुमित के माता-पिता को बधाई देते हुए सुमित के उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। अकादेमी के कोच सतीश जांगड़ा ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का निवास होता है जोकि खेलों से ही संभव है। खेलने से रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है, जो हर बिमारी से लडऩे में सहायता करती है। कोरोना काल में भी वो लोग जीवन बचा पाए जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता सही थी। इसलिए सभी लोगों का खेलना अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर लीडिंग बॉक्सिंग अकादमी के डायरेक्टर वतन पंघाल, लीडिंग स्कूल के प्रिंसिपल संदीप अहलावत, बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी व स्कूल स्टॉफ मौजूद रहे।