रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 26दिसम्बर :
लायन क्लब ज़ैतो गंगसर द्वारा संचालित लायंज आई केयर सैंटर ज़ैतो में देश की अखंडता और एकता के लिए अमर शहीद हुए डाक्टर धर्मवीर सिंह भाटिया जी की याद में ज़रूरतमंद लोगों के लिए आँखो की जाँच, फ़िज़ियोथैरेपी, न्यूरोसर्जरी एवं आयुर्वेद का मुफ़्त चैकअप कैम्प लगाया गया।
समारोह के शुरू में सबसे पहले शहीद डाक्टर धर्मवीर सिंह भाटिया के पुत्र भूपिन्दर भाटिया(असिस्टैंट एक्साइज कमिश्नर, मोबाइल विंग) और डाक्टर पुष्कर भाटिया के पंजाब कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल जैतो, लायन आई केयर सैंटर ज़ैतो के चेयरमैन राकेश रोमाना,अध्यक्ष सपन कोठारी,डायरैक्टर प्रदीप सिंगला, सचिव मनु वर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मपाल सिंगला,राम अवतार वर्मा ,परवीन जिंदल ,सत पाल डोड,सतपाल जिंदल,भाजपा नेता चंद्रशेखर सूरी,वीरपाल ठाकुर ,प्रीतम बराड़, प्रकाश सिंह सेवेवाला, महेश गोयल अन्य के साथ बड़ी संख्या में लोगों उन्हें ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इसके बाद जाँच कैम्प शुरू किया गया।इस मुफ़्त जाँच चैकअप कैम्प में 134 मरीज़ों की जाँच की गई व इस चैकअप कैम्प आँखों के 18 मरीज़ ऐसे आए जिनका आप्रेशन लायन आई केयर सैंटर ज़ैतो में किया जाएगा। इसके अलावा चंडीगढ़ से आयुर्वेद के प्रसिद्ध डाक्टर पुष्कर वीर सिंह भाटिया, न्यूरोसर्जन डाक्टर वरुण गर्ग और फ़िजियोथैरेपिस्ट डाक्टर मनसीमरण खुराना ने मरीजों की जाँच के साथ साथ मुफ़्त दवाइयाँ भी वितरित की।