राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब सरकार राज्य के लोगों को साफ़-सुथरा पर्यावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अंतर्गत डॉ. बलजीत कौर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने मलोट शहर को साफ़-सुथरा रखने और बीमारियाँ से बचाव के लिए गीले और सूखे कूड़े के सही तरीके से निपटारे के लिए छह टिप्पर दिए गए।
सामाजिक सुरक्षा, महिला, बाल विकास मंत्री ने शहर की सफ़ाई के लिए गीले और सूखे कूड़े के सही तरीके से निपटारे के लिए टिप्परों को हरी झंडी देकर रवाना किया।
कैबिनेट मंत्री ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के शहरों, कस्बों और गाँवों को साफ़-सुथरा रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। नगर काऊंसिल को शहर के गीले और सूखे कूड़े के सही तरीके से निपटारे के लिए छह टिप्पर दिए गए।
उन्होंने लोगों से अपील की कि शहर को साफ़-सुथरा रखने के लिए अपना कीमती योगदान ज़रूर दें, जिससे बीमारियाँ से बचा जा सके। घरों के कूड़े को गीला और सुखा अलग-अलग रखा जाए।
Trending
- ‘मेयो कॉलेज, अजमेर के 150 गौरवशाली वर्ष’
- कर्नाटक विजेता विजेता तो तमिलनाडु बना उपविजेता
- शस्त्रांग भारतीय मार्शल आर्ट ने 8वीं सालगिरह पर मनाए गए हथियार
- आरोही स्कूल की छात्रा रश्मि को मैरिटोरियस गर्ल्स स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित
- ‘पिंक बोन्स: डिफॉर्मिटी फ्री किड्स कॉम्यूनिटी’ की शुरुआत
- वर्कशॉप में वक्ताओं ने व्यवसाय शुरू करने और उसे बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं की दी जानकारी
- नायब सैनी हंसमुख तो हैं ही, साथ ही कठोर प्रशासक भी हैं : अमित शाह
- हकृवि की छात्रा राजबाला का जापान में पीएचडी के लिए हुआ चयन