Sunday, December 22

सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आम जनता के हित में ट्रामा सेंटर बनाना चाहिए : बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 दिसंबर :

            अग्रोहा धाम में भव्य कलश यात्रा, छप्पन भोग व समाज के प्रतिनिधियों का सम्मेलन अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। प्रातः शक्ति सरोवर स्नान, भजन कीर्तन व महिलाएं गीत गाते व नाचते हुए कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम के साथ-साथ अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज लगभग 267 एकड़ में बना हुआ है। जिसमें समाज द्वारा सरकार से बातचीत करके मेडिकल कॉलेज में कैंसर का हॉस्पिटल 120 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा था।

            कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी के लिए फाईल सरकार के पास पेंडिंग पड़ी है जबकि वैश्य समाज समाज द्वारा बार-बार हरियाणा सरकार से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी मांग रहा है मगर बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि सरकार इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है जो कि कैंसर पीड़ितों के हित में नहीं है, जिसके कारण देश के वैश्य समाज व आम जनता में बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार को तुरंत प्रभाव से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए।

            इस अवसर पर रमेश बंसल दिल्ली, गुजरात वैश्य समाज प्रदेश अध्यक्ष भागचंद अग्रवाल, आगरा प्रधान जितेन्द्र अग्रवाल, हरीश गुप्ता राजस्थान, प्रदेश संयोजक संजय अग्रवाल पानीपत, पटना प्रधान राम कुमार गुप्ता, पंजाब प्रदेश प्रभारी सुरेश गुप्ता, महासचिव चूड़ियां राम गोयल, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, अग्रोहा ब्लॉक प्रधान आनंद मित्तल, युवा प्रधान रवि सिंगल, सरपंच आत्माराम, मंडी मंदिर प्रधान अशोक गुप्ता आदि समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।