Friday, November 22
Demo

मेयर चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से आज नोटिफिकेशन जारी किए जाने की संभावना है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जनवरी के पहले सप्ताह या दूसरे सप्ताह तक नए मेयर के लिए चुनाव होने की उम्मीद है। फिलहाल नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार किया जा रहा है। नोटिफिकेशन जारी होने का सभी राजनीतिक दल भाजपा, कांग्रेस, आप व अकाली दल इंतजार कर रहे हैं, सभी दलों के नेताओं की इस पर निगाह गढ़ी हुई है । त्रिशंकु सदन को देखते हुए इस बार चुनाव रण ज्यादा चुनौतीपूर्ण और पेचिदा बने हुए हैं। डीसी आफिस की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सभी दल अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे। जाहिर ऐसे में दलों के अपने अपने उम्मीदवार के चयन में मथ्था पच्ची और मंथन का दौर शुरू हो जाएगा। अभी तक के सियासी समीकरण में सभी दलों के कई उम्मीदवार पार्षदों के नामों को लेकर चर्चाएं और अटकलें शुरू हो गई हैं। असल सियासी खेल तो दल के उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगने के बाद ही शुरू होगा। 35 पार्षदों की सदन में अकेले मेयर बनाए जाने का जादुई 19 का आंकड़ा किसी के पास नहीं है। 14-14 पार्षदों के साथ बराबर भाजपा-आप को भी 6 कांग्रेस और एकमात्र 1 अकाली पार्षद की ओर मुंह देखना पड़ेगा। सत्ता पक्ष भजपा की नगर सांसद के तौर पर 15वी वोट भी नैया पार नहीं लगा सकती है। इस आंकड़े में अकाली दल को भी शामिल कर लिए जाएं तो संख्या 16 की ही रहेगी। वहीं आप और कांग्रेस का गठजोड़ ही मेयर का रास्ता तय कर सकता है, लेकिन इन दलों के नेताओं के बीच छत्तीस का आंकड़ा बीच में गतिरोध बना हुआ है। आने वाले दिनों में कई दिलचस्प राजनीतिक यूटर्न और घटनाक्रम देखने को मिल सकते हैं।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.