Thursday, January 23

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            भारत का पसंदीदा ‘लिविंग रूम’ ब्रांड, सोनी सब पिछले काफी लंबे समय से अपने दर्शकों को अनलिमिटेड मनोरंजन के साथ आकर्षित करता आ रहा है। मूल्‍यों से अभिप्रेरित और दिल को छू लेने वाले कंटेंट के साथ इस चैनल ने लाखों भारतीय दर्शकों के दिलों पर राज किया है। सोनी सब ने ऐसे शोज का निर्माण करने की दिशा में काम किया है, जिनके किरदार बिल्‍कुल अपने से हों और जिनकी कहानियों में जिंदगी के खट्टे-मीठे पल शुमार हों। चैनल ऐसे शोज की पेशकश करता है, जिन्‍हें पूरा परिवार एकसाथ बैठकर देख सके। ऐसी गाथाओं, जो प्रगतिशील हैं और जिंदगी का जश्‍न मनाती हैं, की पेशकश करने पर फोकस के साथ, 2022 के लिये सोनी सब के लाइन अप में एक भावनात्‍मक सार के साथ इस नये सिद्धांत की एक स्‍पष्‍ट झलक नजर आई।

            परिवार के हर सदस्‍य को आनंद देने के उद्देश्‍य के साथ, सोनी सब ने 2022 में कुछ बेहद दिलचस्‍प शोज को लॉन्‍च किया, समूचे भारत में टेलीविजन स्‍क्रीन्‍स पर लगातार राज कर रहे हैं। हम आपके लिये लेकर आये हैं उन शोज की एक झलक, जिन्‍हें सोनी सब पर इस साल देखते हुये आप मुस्‍कुराये, रोये, दिल खोलकर हंसे, इमोशनल हुये और अपने प्रियजनों को गले लगाया :-

धर्म योद्धा गरुड़

            यह सर्व‍शक्तिमान योद्धा गरुड़ पर आधारित एक पौराणिक शो है। गरुड़, जो शांति कायम रखने और अन्‍याय के खिलाफ लड़ने के लिये तत्‍पर रहते हैं। जरूरतमंदों की रक्षा एवं मदद करते हुये वह शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वियों के विरूद्ध उठते हैं।

पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल

            यह कहानी है गुजरात में रहने वाली मध्‍यम उम्र की अशिक्षित महिला पुष्‍पा की, जो अपने दम पर अपनी आजीविका कमाने और अपने परिवार को खुश रखने के लिये एक कारोबार शुरू करती है। इस शो में उसकी रोजाना की विपत्तियों, उसकी छोटी-छोटी जीतों, उसकी कमियों और एक अच्छा जीवन जीने की उसकी एक अंतहीन खोज को दिखाया गया है। वह एक फुल-टाइम मां और एक पार्ट-टाइम बिजनेसवूमन के रूप में इन सभी चीजों से संघर्ष कर रही है।

अलीबाबा : दास्‍तान-ए-काबुल

            इस शो में एक प्‍यारे ठग अलीबाबा की साहसिक गाथा दिखाई गई है, जो अपने परिवार को सबसे ज्‍यादा अहमियत देता है और उनके लिये कुछ भी कर गुजरेगा। इसमें दिखाया गया है कि वह उन 5 अनाथ बच्चों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिये किस तरह संघर्ष करता है, जिसे उसने गोद लिया है। इन अनाथ बच्‍चों की रक्षा करने के अपने प्रयास में अलीबाबा कई रोमांचक चीजों का सामना करता है, जो इस कहानी को बेहद दिलचस्‍प बनाते हैं।

दिल दियां गल्‍लां

            दिल दियां गल्‍लां एक ड्रामा सीरीज है, जिसकी कहानी पंजाब की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है। इसमें जेनरेशन और कम्‍युनिकेशन गैप्‍स की कहानी दिखाई गई है, जिसकी वजह से दो पीढ़ियों के बीच मतभेद पैदा हो गये हैं। अब यह सुनिश्चित करना तीसरी पीढ़ी- यानी कि गैंडचिल्‍ड्रेन पर निर्भर है कि वे अपने बड़े-बुजुर्गों से उनके दिल की बात बयां करायें, ताकि संबंधों में और खटास न आने पाये और परिवार टूटने से बच पायें।

2023 में नया क्‍या है 

            सोनी सब ने हाल ही में ‘जो रोज छोटी खुशियां देते हैं, वही रिश्‍ते तो बड़े होते हैं’’ के मूल संदेश के साथ एक नये रोमांचक कैम्‍पेन के माध्‍यम से खुद को रिब्रांड किया। इस नये सिद्धांत के माध्‍यम से, चैनल की कामना अपने दर्शकों के साथ अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाने की है। चैनल द्वारा अब ऐसे प्रगतिशील कंटेंट की पेशकश करने पर फोकस किया जायेगा, जो जिंदगी की झलक दिखाते हों, वास्‍तविक हों और भारतीय परिवारों के साथ जुड़ाव बनाते हों।

ध्रुव तारा

            जब प्‍यार समय की सीमाओं से परे दो लोगों को एक-दूसरे के करीब लेकर आता है, तो क्‍या होता है?  सोनी सब के आगामी शो की कहानी इसी पर आधारित है और यह प्रेम की एक ऐसी गाथा लेकर आया है, जिसे टेलीविजन पर अब से पहले कभी नहीं दिखाया गया है। ‘ध्रुव तारा- समय सदी से परे’  में तारा (रिया शर्मा) को दिखाया गया है जोकि 17वीं सदी की राजकुमारी है और वह आज के समय में जिंदगी जी रहे ध्रुव (इशान धवन) से मिलती है।  उनका भाग्‍य प्‍यार के एक असंभावित बंधन में उलझ जाता है और यहीं से दो अलग-अलग युगों की एक सबसे असामान्‍य प्रेम कहानी की शुरूआत होती है। दो अलग-अलग दुनिया, जिनकी वास्‍तविकताओं में 400 सालों से भी ज्‍यादा का अंतर है, से ताल्‍लुक रखने वाले ध्रुव और तारा का प्‍यार क्‍या समय की परीक्षा को पास कर पायेगा?

बालवीर

            अपने सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी की वापसी करते हुए, सोनी सब दर्शकों की भारी माँग पर वर्ष 2023 में ‘बालवीर’ के नए सीजन को लॉन्च करने को पूरी तरह तैयार है। पहले से अधिक रोमांच, नए किरदारों और  नई रोमांचकारी दुनिया से भरपूर बालवीर का आगामी सीजन पहले से अधिक शानदार और सामयिक होगा।