Sunday, December 22

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

चण्डीगढ़ नगर निगम सफाई के जितने मर्जी दावे करे लेकिन सच्चाई इससे काफी अलग है । स्माल फ्लैट मलोया जहा पर साफ सफाई लगभग न के बराबर है । झाड़ू लगाने वाले पहले ही नही आते थे लेकिन अब तो जो नगर निगम के द्वारा घरों से कूड़ा उठाने के लिए गाड़िया भेजी जाती थी वो भी नही आ रही है । मलोया की जनता सोच रही है कि  अब घरों का कूड़ा कहा डाला जाए । आज स्थानीय निवासी राम मिनिस्टर और राकेश ने जब देखा कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां कॉलोनी के बाहर स्कूल के पास खड़ी है तो उन्होंने उनको घरों से कूड़ा उठाने के लिए कहा तो उन्होंने ने बताया कि उनको स्थानीय कूड़ा उठाने वाले लोग उनको कॉलोनी में जाने से रोक रहे है जिसकी वजह से ये लोग लोगो के घरों से कूड़ा नही उठा रहे है । आम आदमी पार्टी उपाध्यक्ष राजिन्दर हिंदुस्तानी ने बताया कि यहा पर कई जगहों पर तो पहले भी ये गाड़िया नही जाती थी जिसको लेकर उन्होंने स्थानीय पार्षद से शिकायत भी की लेकिन कुछ नही हुआ लेकिन अब तो पूरे कॉलोनी में ही गाड़िया नही आ रही जिसको लेकर उन्होंने सबंधित विभाग से सुपरवाइजर गुरुविंदर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारी बात चीत स्थानीय कूड़ा उठाने वालों से हो रही है । और हम जल्द ही कूड़ा उठाने का काम शुरू कर देंगे । राजिन्दर हिंदुस्तानी का कहना है कि हमे तो स्थानीय कूड़े उठाने वाले ही ठीक है जो कम से कम हमारे घरों से कूड़ा उठा कर ले जाते है । अब जब निगम की गाड़ियां घरों से कूड़ा नही ले जा तो अब हमारे पानी के बिल में गार्बेज चार्ज लगा कर निगम न भेजे ।