Sunday, December 22

पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलनें वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/ – 24 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार कल दिनांक 23 दिसम्बर को दो अलग-2 स्थानों से जुआ खेलनें वालें दो आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान नेकपाल पुत्र बेनी राम वासी खडक मगोंली पंचकूला तथा अश्नवनी पुत्र पवन कुमार वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । दोनो आरोपियों के खिलाफ सबंधित थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । दोनो आरोपियान से 2510 बरामद किया गया ।

अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/ – 24 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पीएसआई सतीश कुमार के द्वारा अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान चुडा राम पुत्र अन्नत राम वासी गांव पीपल घाटी कालका के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध देसी शराब की 28 बोतल बरामद की गई औऱ आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया ।