कांग्रेस के डर से भाजपा का साथ दे रही आप: वड़िंग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

 पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने राहुल गांधी के नेता वाली भारत जोड़ो यात्रा को दिल्ली में रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के सांझे प्रयासों की निंदा की है।एक बयान में वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस को मिल रहे भरपूर समर्थन डरी हुई आप ने भाजपा के सहयोगी के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। दिल्ली में यात्रा को मिले शानदार समर्थन से हैरान और सहमे हुए भाजपा और आप इकट्ठे हो गए हैं और उन्होंने कोरोना के नाम पर रुकावटें खड़ी करनी शुरू कर दी हैं।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बिना किसी वैज्ञानिक कारण के यात्रा को लेकर विरोध किया था। जबकि इस बार आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी यात्रा को रोके जाने का समर्थन किया है। जिस पर उन्होंने सवाल किया कि किसी को इससे अधिक क्या सबूत चाहिए कि दोनों पार्टियां कांग्रेस के डर से मिलकर काम कर रही हैं?वड़िंग में कहा कि चीन में कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस बात पर सर्वसम्मत हैं कि इसका भारत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि देश पूरी तरह से वैक्सीनेटेड और सुरक्षित है। जबकि अचानक से दोनों पार्टियों भाजपा और आप को कोरोना का डर सताने लगा है, जो वास्तव में है ही नहीं।उन्होंने कहा कि जबकि भाजपा और आप अपने-अपने कार्यक्रम कर रही हैं, जिन्हें सिर्फ कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी से समस्या है। जिस संबन्ध में उन्होंने पंजाब में आज आप सरकार द्वारा आयोजित की गई पैरंट्स टीचर मीटिंग का जिक्र किया।उन्होंने सवाल किया कि यदि स्थिति इतनी ही गंभीर है, जिस पर चड्ढा ने हमें दिल्ली में राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए कहा, तो क्यों उनकी पार्टी की सरकार ने आज पंजाब में पीटीएम का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ भाजपा के सहयोगी का काम कर रही है, जो राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस को मिले भारी समर्थन से डरी हुई है।

साहिबजादों की याद में राजीव मार्किट सेक्टर 37 ने लगाया लंगर 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            सेक्टर 37 की राजीव मार्किट के दुकानदारों ने शनिवार को चार साहिबजादों की याद में मार्किट के सामने चाय- मिक्स पकौड़े का लंगर लगाया। जिसमें राहगीरों ने लंगर श्रद्धाभाव से लंगर ग्रहण किया। दुकानदारों ने पूरा दिन लोगों को रोक-2 कर चाय व ब्रेड मिठाई की सेवा निभाई।

            इस मौके सेक्टर 37 रोटरी ब्लड बैंक सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर एरिया पार्षद योगेश ढींगरा, वार्ड नंबर 24 पार्षद जसबीर सिंह बंटी और पूर्व मेयर रविकांत शर्मा भी मौजूद थे।

          राजीव मार्किट के दुकानदार विक्टर सिद्धू, बलवीर सिंह वीरा और सचिन बावा सहित गुरप्रीत सिंह, विनोद चावला, कार्तिक नंदा, मोती लाल वर्मा, नवदीप सिंह, परविंदर सिंह व अन्य भी उपस्थित थे। 

             वही साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई। 

            विक्टर सिद्धू और बलवीर सिंह वीरा ने कहा कि आज समाज साहिबजादों की शहादत को भुला नही सकता। उन्हीं की कुर्बानियों से ही आज हम सब आजाद भारत में सांस ले रहे है।

डी. जी. पी. गौरव यादव ने फतेहगढ़ साहिब में शहीदी जोड़ मेल से पहले किये सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायज़ापहली बार ड्रोनों के द्वारा की जायेगी निगरानी, श्रद्धालुओं की सहायता के लिए पाँच समाधान केंद्र भी किये स्थापित

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़/फतेहगढ़ साहिब

शहीदी जोड़ मेल से पहले डी. जी. पी. पंजाब गौरव यादव ने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका और जिले में होने वाले समागम को सुचारू और सुरक्षित ढंग से पूरा करने के लिए मौके पर सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लिया।

श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहीदी को श्रद्धाँजलि भेंट करने के लिए तीन दिवसीय सालाना शहीदी जोड़ मेल 26 से 28 दिसंबर, 2022 तक श्री फतेहगढ़ साहिब में होगा।

श्री फतेहगढ़ साहिब में शहीदी जोड़ मेल के लिए सुरक्षा प्रबंधों के लिए तैनात किये जा रहे 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों को संबोधन करते हुये डीजीपी ने कहा कि पहली बार निगरानी के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जायेगा और आपात स्थितियों से निपटने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं।

डी. आई. जी रूपनगर रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर और सीनियर पुलिस कप्तान फतेहगढ़ साहिब रवजोत कौर ग्रेवाल के साथ सभी सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लेते हुये डी. जी. पी गौरव यादव ने बताया कि देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं की सहायता के लिए पाँच समाधान केंद्र बनाऐ गए हैं। इसके इलावा एक आधुनिक कमांड सैंटर भी स्थापित किया गया है।

गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकते हुए डीजीपी गौरव यादव ने राज्य की शान्ति और भाईचारक सांझ की अरदास की।

कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों का स्माल फ्लैट मलोया में न आने के कारण मलोया की जनता परेशान

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

चण्डीगढ़ नगर निगम सफाई के जितने मर्जी दावे करे लेकिन सच्चाई इससे काफी अलग है । स्माल फ्लैट मलोया जहा पर साफ सफाई लगभग न के बराबर है । झाड़ू लगाने वाले पहले ही नही आते थे लेकिन अब तो जो नगर निगम के द्वारा घरों से कूड़ा उठाने के लिए गाड़िया भेजी जाती थी वो भी नही आ रही है । मलोया की जनता सोच रही है कि  अब घरों का कूड़ा कहा डाला जाए । आज स्थानीय निवासी राम मिनिस्टर और राकेश ने जब देखा कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां कॉलोनी के बाहर स्कूल के पास खड़ी है तो उन्होंने उनको घरों से कूड़ा उठाने के लिए कहा तो उन्होंने ने बताया कि उनको स्थानीय कूड़ा उठाने वाले लोग उनको कॉलोनी में जाने से रोक रहे है जिसकी वजह से ये लोग लोगो के घरों से कूड़ा नही उठा रहे है । आम आदमी पार्टी उपाध्यक्ष राजिन्दर हिंदुस्तानी ने बताया कि यहा पर कई जगहों पर तो पहले भी ये गाड़िया नही जाती थी जिसको लेकर उन्होंने स्थानीय पार्षद से शिकायत भी की लेकिन कुछ नही हुआ लेकिन अब तो पूरे कॉलोनी में ही गाड़िया नही आ रही जिसको लेकर उन्होंने सबंधित विभाग से सुपरवाइजर गुरुविंदर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारी बात चीत स्थानीय कूड़ा उठाने वालों से हो रही है । और हम जल्द ही कूड़ा उठाने का काम शुरू कर देंगे । राजिन्दर हिंदुस्तानी का कहना है कि हमे तो स्थानीय कूड़े उठाने वाले ही ठीक है जो कम से कम हमारे घरों से कूड़ा उठा कर ले जाते है । अब जब निगम की गाड़ियां घरों से कूड़ा नही ले जा तो अब हमारे पानी के बिल में गार्बेज चार्ज लगा कर निगम न भेजे ।

मुख्यमंत्री भगवंत मान का चेन्नयी और हैदराबाद दौरा पंजाब के औद्योगिक विकास को और तेज़ करने में होगा सहायक : जिम्पा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

पंजाब के राजस्व और जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य में औद्योगिक विकास को और बढ़ावा देने के लिए चेन्नयी और हैदराबाद का किया दौरा राज्य के लिए सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उच्च अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल सहित बड़े उद्योगपतियों के साथ निजी स्तर पर की मीटिंगों से पंजाब को भविष्य में बड़ा लाभ होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पंजाब में मज़बूत और ईमानदार सरकार होने के कारण पंजाब निवेशकों की पहली और सबसे बढ़िया पसंद के तौर पर उभर कर सामने आ रहा है।

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष 23-24 फरवरी को एस. ए. एस., नगर, मोहाली में करवाए जा रहे निवेश सम्मेलन के दौरान पंजाब में बड़ा निवेश आने की संभावनाएं हैं क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य को औद्योगिक हब के तौर पर उभारने का दृढ़ संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य को औद्योगिक विकास के उच्च स्तर पर पहुँचाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से हर संभव यत्न किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब अथाह मौकों की धरती है और निवेश और कारोबार के विस्तार के लिए यह सबसे अनुकूल राज्य है।

जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से देश की बड़े औद्योगिक स्थानों का दौरा जहाँ एक तरफ़ राज्य के औद्योगिक विकास को और तेज़ करेगा, वहीं दूसरी तरफ़ नौजवानों के लिए रोज़गार के नये रास्ते भी खोलेगा। काबिलेगौर है कि मुख्यमंत्री ने पंजाब में अपने कारोबार स्थापित करने वाले नये उद्योगों और निवेशकों को अनुकूल माहौल देने का भरोसा दिया है। जिम्पा ने आशा अभिव्यक्त की है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा राज्य के औद्योगिक विकास को बड़ा प्रोत्साहन देने के लिए मील पत्थर साबित होगा।

कुलतार सिंह संधवां द्वारा बॉडी बिल्डिंग खिलाड़ी मनदीप सिंह का सम्मान

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट,

चंडीगढ़ :

पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने भारत का नाम रौशन करने वाले बॉडी बिल्डिंग खिलाड़ी मनदीप सिंह का पंजाब विधान सभा में एक प्रशंसा पत्र और सम्मान चिह्न देकर सम्मान किया।

विधान सभा के एक प्रवक्ता अनुसार हाल ही में एफ. आई. एफ अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग मुकाबले में मनदीप सिंह ने दो स्वर्ण पदक हासिल करके इलाके का नाम रौशन किया है। स्पीकर साहिब की सिफारिश और खेल क्षेत्र में मनदीप सिंह की शानदार सेवाओं को देखते हुए पंजाब पुलिस ने उसे हवलदार से लोकल रैंक देकर ए. एस. आई. बना दिया। स. संधवां ने अपने हलके कोटकपूरा के गाँव घणिया वाला के इस एथलीट की हौसला अफसायी करने के लिए विधान सभा में उसका सम्मान किया। गौरतलब है कि इसी महीने की शुरूआत में एफ. आई. एफ अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग मुकाबले में भारत ने 12 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक और 7 कांस्य पदक हासिल किये थे।

स. संधवां ने मनदीप सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद प्रकट की कि वह आगे भी खेल में कामयाबियां हासिल रहेगा और देश का मान बढ़ाता रहेगा। इस मौके पर स. संधवां के सचिव श्री राम लोक खटाना, निजी सचिव सुरिन्दर सिंह मोती और मनप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।

13 गांवों की सफाई का ठेका वापस नहीं हुआ तो सफाई कर्मी करेंगे धरना : तिसावर-

  •  जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी संस्था के राष्ट्रीय संयोजक ने नगर निगम को दिया अल्टीमेटम- कहा- गांवों की सफाई का काम प्राइवेट कंपनी से वापस नहीं लिया गया तो होगा विशाल प्रदर्शन
  • क्या स्वच्छता अभियान सिर्फ फ़ोटो के लिए, सफाई कर्मचारियों को अन्य के समान वेतन क्यों नहीं 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

             पिछले करीब एक साल में 8 सफाई कर्मचारी अपनी जान गंवा चुके हैं। जो अभी काम कर रहे हैं, वे ठेका प्रथा के कारण पिस रहे हैं, लेकिन नगर निगम को उनकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है। इसीलिए तो नगर निगम ने 13 गांवों में सफाई का काम प्राइवेट कंपनी को सौंप दिया। ये कहना है जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी के राष्ट्रीय संयोजक भगत राज तिसावर का। तिसावर ने कहा कि अगर नगर निगम ने गांवों में सफाई के काम का कांट्रेक्ट वापस नहीं लिया तो बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ये प्रदर्शन 25 जनवरी को शुरू होगा। जिसका जिम्मेदार खुद नगर निगम होगा। 

            शनिवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में तिसावर व संस्था के अन्य सदस्यों ने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी संस्था के गठन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए इस संस्था का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान केवल दिखावा है। अफसर केवल फोटो खिंचवाते हैं और ये अभियान केवल फोटो सेशन तक ही सीमित रह गया है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से चंडीगढ़ समेत पूरे देश में सफाई कर्मचारी ठेकेदार प्रथा के अधीन हैं और उनका लगातार शोषण किया जा रहा है। प्रशासन के अधिकारी उन्हें सुनने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। जनता के प्रतिनिधि भी उनकी आवाज नहीं उठा रहे हैं। इसलिए उन्होंने इस संस्था के जरिए शोषण का शिकार हो रहे सफाई कर्मचारियों के मुद्दों को उजागर करने का फैसला किया है। 

            प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों के हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की । उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में पिछले लगभग एक वर्ष में 8 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मौत हुई है। लेकिन मुआवजे के नाम पर इनके परिवारों काे कुछ हजार रुपए दे दिए जाते हैं। इससे ज्यादा उन्हें नगर निगम की ओर से कोई मदद नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि एक ओर तो देश प्रगति कर रहा है लेकिन सफाई कर्मचारी उल्टा धरातल की ओर जा रहे हैं।

            गौरतलब है कि इस मौके संस्था ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपनी व्यथा भरा पत्र लिखकर  सफाई कर्मचारियों की सुध लेने की प्रार्थना की  व 2019 के पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले के तर्ज पर सिवरमैन की विधवाओं को पेंशन जल्द से जल्द शुरू करें वरना राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । आज के कार्यक्रम में भगत राम , बाबूराम , राजकुमार ,सविता खैरवाल मौजूद रहे । इस मोर्चे में राजस्थान से कोऑर्डिनेटर हीरालाल परमार बाबूराम कोऑर्डिनेटर पंजाब व गुरप्रीत सिंह कोऑर्डिनेटर उत्तराखंड भी रहेंगे।

भाजपा का 25 दिसंबर को जगाधरी में होने वाला पन्ना प्रमुख सम्मेलन ऐतिहासिक होगा : धूमन सिंह किरमिच

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –24 दिसंबर :

            सरस्वती हेरिटेज बोर्ड डिप्टी चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर प्रभारी धूमन सिंह किरमिच ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी 25 दिसंबर को जगाधरी विधानसभा का विशाल पन्ना प्रमुख सम्मेलन कर रही है उसी की तैयारी के सिलसिले में आज उन्होंने शिक्षा मंत्री के सुपुत्र निश्चल चौधरी ,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग,भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,मंडल उपाध्यक्ष वरूण बतरा,शुभम गर्ग आदि के साथ सम्मेलन स्थल का जायजा लिया,भाजपा जिला प्रभारी धूमन सिंह किरमिच ने जगाधरी विधानसभा स्तरीय पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों पर संतुष्टि जताई व वहा मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को उपयोगी दिशा निर्देश दिए,जिला प्रभारी धूमन सिंह किरमिच ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है क्योंकि इसमें लोकतंत्र है।

            भारतीय जनता पार्टी आज जमीनी स्तर पर जाकर पन्ना प्रमुख तक का सम्मेलन भव्य स्तर पर आयोजित कर रही है जबकि विपक्षी पार्टियों के अब तक जिला प्रधान – मंडल प्रधान व अन्य पदों का भी कोई अस्तित्व नहीं है,विपक्षी पार्टियां केवल सत्ता हथियाने की लड़ाई लड़ रही हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र की सेवा करने वाली पार्टी है।

            भाजपा राष्ट्र सेवा को अपना परम धर्म समझती है ,भारतीय जनता पार्टी भारत माता की जय बोलने वाली पार्टी है,जिला प्रभारी धूमन सिंह किरमिच ने कहा कि 25 दिसंबर को जगाधरी में होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुख आमंत्रित किए गए हैं, पन्ना प्रमुख सम्मेलन में सभी को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा,शिक्षा मंत्री कंवरपाल के सुपुत्र भाजयुमो नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है,पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भोजन व जलपान की विशेष रूप से अच्छी  व्यवस्था की गई है।

दिव्यांग बच्चो ने मनाया तुलसी दिवस कार्यक्रम

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -24 दिसंबर :

            उत्थान संस्थान की कोशिश इकाई व चाइल्डलाइन के संयुक्त तत्वावधान मे मानसिक मंदित और मूक बधिर बच्चो द्वारा स्कूल मे तुलसी पूजन दिवस  मनाया गया।कार्यक्रम के दौरान उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने विधिवत रूप से तुलसी पूजन करके देशवासियों को बधाई दी।

            उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में अहम स्थान रखने वाले तुलसी के पौधे की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। इस दौरान उन्होंने क्रिश्चियन समुदाय के सभी बंधुओं व अन्य नागरिकों को क्रिसमस पर्व की भी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

            उन्होंने कहा कि हम सबको अपने-अपने धर्म की मर्यादाओं और मान्यताओं को मनाते हुए समाज में ऐसा वातावरण तैयार करना चाहिए जिससे समाज में सौहार्द व भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर कोशिश इकाई के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा ने कहा की  हिंदू धर्म के अनुसार तुलसी पूजा का विशेष महत्व है, जिससे घर में सुख और शांति आती  है। साथ ही माना जाता है कि तुलसी का पौधा लगाने से लोगों के सभी संकट भी दूर होते हैं।  इसलिए हिंदू धर्म के लोग तुलसी को माता का रूप मानकर उसकी पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं।  स्वास्थ्य की दृष्टि से भी आयुर्वेद में तुलसी मे अनेक गुणों के बारे में बताया गया ।

            कोशिश की एकेडमी इंचार्ज स्वाति ने बताया कि इन बच्चो को भी समाज के साथ चलने का अवसर मिलना चाहिए जिससे इन बच्चो को भी हर पर्व के बारे मे जानकारी होनी चाहिए।ताकि ये बच्चे भी सबके साथ आगे बढ़ सके।सभी बच्चो ने मिलकर तुलसी की महिमा को जाना और विधिवत रूप से पूजा अर्चना की।मौके पर हनी तोमर,शैफाली,सुमित सोनी मौजूद रहे।

Police Files, Panchkula – 24 December, 2022

पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलनें वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/ – 24 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार कल दिनांक 23 दिसम्बर को दो अलग-2 स्थानों से जुआ खेलनें वालें दो आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान नेकपाल पुत्र बेनी राम वासी खडक मगोंली पंचकूला तथा अश्नवनी पुत्र पवन कुमार वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । दोनो आरोपियों के खिलाफ सबंधित थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । दोनो आरोपियान से 2510 बरामद किया गया ।

अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/ – 24 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पीएसआई सतीश कुमार के द्वारा अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान चुडा राम पुत्र अन्नत राम वासी गांव पीपल घाटी कालका के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध देसी शराब की 28 बोतल बरामद की गई औऱ आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया ।