Friday, November 22
Demo

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

वार्ड नंबर 34 से पार्षद गुरप्र्रीत सिंह गाबी के खिलाफ नगर निगम के जेई अनवर राही ने अभद्र व्यवहार की शिकायत की है। यह शिकायत जेई ने अपने उच्च अधिकारी एक्सीएन को की है। मसले पर पार्षद गाबी का कहना है कि जेई ने जानबूझकर इस तरह की घटिया हरकत की है उन्होंने अगर कोई ऐसा व्यवहार किया है तो वह इस्तीफा देने के तैयार है उनके पास सभी बातचीत की रिर्काडिंग की है, अब तो वह सदन में यह मसला उठाएंगे। पार्षद का उल्टा कहना है कि जेई उनसे मांफी मांग रहा है ,उनके खिलाफ शिकायत के बाद भी उन्होंने पारिवारिक समस्या को देखते हुए उसके खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं किए जाने को लेकर उसके उच्च अधिकारी को कहा था। पार्षद के मुताबिक सैक्टर-45 बी में शहदी दिवस का सगमगम के आयोजन के लिए मोबाइल टॉयलेट लगाए जाने को कहा था क्यों कि पाठ करने वाले पाठी को असुविधाएं पेश आ रही थी। पार्षद का कहना है कि उन्होंने उसे दो तीन बार फोन कर मोबाइल टायलेट लगाए जाने के लिए बार-बार अवगत करवाया। इसके बाद जब मोबाइल टॉयलेट लगा भी तो पानी की सुविधा नहीं थी। इस पर उन्होंने एक्सीएन को जानकारी दी थी। पार्षद का कहना है कि पहले मोबाइल टॉयलेट के लिए लटकाया गया जब लगा तो उसमें सुविधांए नहीं थी। उन्होंने तो एक्सीएन से उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिए जाने को कहा था।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.