Thursday, January 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            सेक्टर 37 की राजीव मार्किट के दुकानदारों ने शनिवार को चार साहिबजादों की याद में मार्किट के सामने चाय- मिक्स पकौड़े का लंगर लगाया। जिसमें राहगीरों ने लंगर श्रद्धाभाव से लंगर ग्रहण किया। दुकानदारों ने पूरा दिन लोगों को रोक-2 कर चाय व ब्रेड मिठाई की सेवा निभाई।

            इस मौके सेक्टर 37 रोटरी ब्लड बैंक सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर एरिया पार्षद योगेश ढींगरा, वार्ड नंबर 24 पार्षद जसबीर सिंह बंटी और पूर्व मेयर रविकांत शर्मा भी मौजूद थे।

          राजीव मार्किट के दुकानदार विक्टर सिद्धू, बलवीर सिंह वीरा और सचिन बावा सहित गुरप्रीत सिंह, विनोद चावला, कार्तिक नंदा, मोती लाल वर्मा, नवदीप सिंह, परविंदर सिंह व अन्य भी उपस्थित थे। 

             वही साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई। 

            विक्टर सिद्धू और बलवीर सिंह वीरा ने कहा कि आज समाज साहिबजादों की शहादत को भुला नही सकता। उन्हीं की कुर्बानियों से ही आज हम सब आजाद भारत में सांस ले रहे है।