सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -24 दिसंबर :
उत्थान संस्थान की कोशिश इकाई व चाइल्डलाइन के संयुक्त तत्वावधान मे मानसिक मंदित और मूक बधिर बच्चो द्वारा स्कूल मे तुलसी पूजन दिवस मनाया गया।कार्यक्रम के दौरान उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने विधिवत रूप से तुलसी पूजन करके देशवासियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में अहम स्थान रखने वाले तुलसी के पौधे की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। इस दौरान उन्होंने क्रिश्चियन समुदाय के सभी बंधुओं व अन्य नागरिकों को क्रिसमस पर्व की भी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि हम सबको अपने-अपने धर्म की मर्यादाओं और मान्यताओं को मनाते हुए समाज में ऐसा वातावरण तैयार करना चाहिए जिससे समाज में सौहार्द व भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर कोशिश इकाई के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा ने कहा की हिंदू धर्म के अनुसार तुलसी पूजा का विशेष महत्व है, जिससे घर में सुख और शांति आती है। साथ ही माना जाता है कि तुलसी का पौधा लगाने से लोगों के सभी संकट भी दूर होते हैं। इसलिए हिंदू धर्म के लोग तुलसी को माता का रूप मानकर उसकी पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी आयुर्वेद में तुलसी मे अनेक गुणों के बारे में बताया गया ।
कोशिश की एकेडमी इंचार्ज स्वाति ने बताया कि इन बच्चो को भी समाज के साथ चलने का अवसर मिलना चाहिए जिससे इन बच्चो को भी हर पर्व के बारे मे जानकारी होनी चाहिए।ताकि ये बच्चे भी सबके साथ आगे बढ़ सके।सभी बच्चो ने मिलकर तुलसी की महिमा को जाना और विधिवत रूप से पूजा अर्चना की।मौके पर हनी तोमर,शैफाली,सुमित सोनी मौजूद रहे।