Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन से मान्यता प्राप्त योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, यूटी, चण्डीगढ़ ने आज राजकीय योग शिक्षा एवं स्वस्थ्य महाविद्यालय, सेक्टर-23 में पहली मास्टर स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022 आयोजित की। इस प्रतियोगता में चंडीगढ़ के योग खिलाडी ने महिला एवं पुरुष के 28 से 35, 36 से 45 तथा 45 से 55 के विभिन्न आयु वर्गों में हिस्सा लिया।

            इस प्रतियोगिता को आईएसएचआरएई की चंडीगढ़ इकाई के के संचालक अजय बंसल और विकास मित्तल ने प्रायोजित किया तथा सभी प्रतिभागियों एवं सम्बंधित अधिकारीयों के लिए भोजन-जलपान इत्यादि की व्यवस्था की। इस प्रतियोगिता का समापन पुरुस्कार वितरण समारोह से हुआ, जिसके मुख्य अतिथि नरिंदर सिंह ठाकुर (जनरल सेक्रेटरी, चंडीगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन चंद्र  (राज्य प्रभारी, पतंजलि/भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, चण्डीगढ़) रहे। जितेंदर सिंह (डायरेक्टर ऑफ़ कम्पटीशन) ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता चंडीगढ़ की योग टीम का नेतृत्व करते हुए भविष्य में होने वाली पहली मास्टर्स नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022-23 में करेंगे। इस आयोजन में एसोसिएशन के जनक मगोत्रा (अध्यक्ष), रोशन लाल (सेक्रेटरी), सुधा राणा (कोषाध्यक्ष), रोहित घावरी ( तकनीकी  सचिव), सुमंत बातिश, अमित कुमार और सुषमा मौजूद रहे।  


            प्रतियोगिता परिणाम: 28 से 35 महिला वर्ग – प्रथम: राजवीर कौर, दूसरा: चंद्रा, तीसरा: आस्था; 36 से 45 महिला वर्ग – प्रथम: अरुणा, दूसरा: मनीषा शर्मा, तीसरा: दीपिका; 45 से 55 महिला वर्ग – प्रथम: नीरू सैनी, दूसरा: राजविंदर कौर, तीसरा: रुपिंदर कौर तथा 28 से 35 पुरुष वर्ग – प्रथम: अमित कुमार, दूसरा: अंकुर, तीसरा: बलवंत सिंह; 36 से 45 पुरुष वर्ग – प्रथम: उमेश कुमार, दूसरा: विकास कुमार, तीसरा: दंडेश्वर।