Friday, November 22
Demo


टीम बॉस ने इन छात्रों को लंच बॉक्स, पानी की बोतलें, पेंसिल बॉक्स, स्टेशनरी किट और जूस वितरित किए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            भवन विद्यालय, चण्डीगढ़ के पूर्व छात्र नेटवर्क भवन्स ओल्ड स्टूडेंट्स सोसाइटी (बॉस/BOSS) ने आज कड़ाके की ठंड के दिन  अपनी पहल उड़ान के माध्यम से ईडबल्यूएस बच्चों के साथ क्रिसमिस मनाई और उनका उत्साह बढ़ाया व साथ ही उन्हें नए साल की शुभकामनाएं भी दीं।

            बॉस की अध्यक्ष डॉ. ऋचा गुप्ता के नेतृत्व में टीम बॉस ने इन छात्रों को लंच बॉक्स, पानी की बोतलें, पेंसिल बॉक्स, स्टेशनरी किट और जूस वितरित किए और उनकी बड़ी सफलता की कामना की। प्रोजेक्ट उड़ान के बच्चे इससे बेहद प्रसन्न हुए। गुडी बैग और जूस बिट्टू फैशनर्स-26 और पंजाब एग्रो द्वारा प्रायोजित किए गए थे।


            उड़ान भवन विद्यालय द्वारा एक परियोजना पहल है जो स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों की जरूरतों को पूरा करती है। अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशील स्कूल 2014 से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों के लिए उड़ान-एक शाम का स्कूल चला रहा है जिसमें लगभग 50 छात्रों को निशुल्क शिक्षा दे जाती है। 

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.