Sunday, December 22

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट,

चंडीगढ़ :

पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने भारत का नाम रौशन करने वाले बॉडी बिल्डिंग खिलाड़ी मनदीप सिंह का पंजाब विधान सभा में एक प्रशंसा पत्र और सम्मान चिह्न देकर सम्मान किया।

विधान सभा के एक प्रवक्ता अनुसार हाल ही में एफ. आई. एफ अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग मुकाबले में मनदीप सिंह ने दो स्वर्ण पदक हासिल करके इलाके का नाम रौशन किया है। स्पीकर साहिब की सिफारिश और खेल क्षेत्र में मनदीप सिंह की शानदार सेवाओं को देखते हुए पंजाब पुलिस ने उसे हवलदार से लोकल रैंक देकर ए. एस. आई. बना दिया। स. संधवां ने अपने हलके कोटकपूरा के गाँव घणिया वाला के इस एथलीट की हौसला अफसायी करने के लिए विधान सभा में उसका सम्मान किया। गौरतलब है कि इसी महीने की शुरूआत में एफ. आई. एफ अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग मुकाबले में भारत ने 12 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक और 7 कांस्य पदक हासिल किये थे।

स. संधवां ने मनदीप सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद प्रकट की कि वह आगे भी खेल में कामयाबियां हासिल रहेगा और देश का मान बढ़ाता रहेगा। इस मौके पर स. संधवां के सचिव श्री राम लोक खटाना, निजी सचिव सुरिन्दर सिंह मोती और मनप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।