ब्लू बर्ड हाई स्कूल पंचकूला ने मनाया वार्षिकोत्सव

  • एक शानदार एक्सट्रावेगांज़ा में शानदार प्रस्तुति

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 24 दिसंबर, 2022:

            ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर-16 पंचकूला के कक्षा 4वीं और 5वीं के छात्रों ने अपना वार्षिक दिवस शानदार शो उबंटू- आई एम बिकॉज यू आर, यू आर बिकाज वी आर भव्यता, आनंद और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता उपस्थित थीं। रंजीता मेहता ने स्कूल प्रबंधकों को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी।

            पूरा शो दुनिया को चंगा करें और ईश्वर की प्रत्येक रचना का सम्मान करें, थीम पर आधारित था। छात्रों ने उबंटू की कहानी को चित्रित करने के लिए एक स्वागत गीत और अद्भुत नृत्य की एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। यह उत्सव संगीत, चकाचौंध करने वाले नृत्यों और रंगों के साथ बड़े उत्साह, जीवंतता और स्फूर्ति के साथ भरा हुआ था। दर्शकों ने तालियां बजाकर बच्चों के प्रति अपने प्यार और श्रद्धा का इजहार किया।

            कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले मुख्य अतिथियों और इस समारोह को सफल बनाने के लिए शिक्षकों के प्रयासों के लिए धन्यवाद किया। रंजीता मेहता  ने भी शिक्षकों के प्रयासों  और छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना की। साथ ही बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

मीका सिंह दा कॉन्सर्ट इन नेक्सस एलांते मॉल, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

  • नेक्सस एलांते में अब तक का सबसे बड़ा म्यूजिक और फूड फेस्टिवल तमाशा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 24 दिसंबर, 2022:

                        पंजाब के दिल की धडक़न, मीका सिंह ने क्रिसमस ईव के दौरान अपने जोशीले संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने बहुचर्चित गानों में बिजली, मौजा ही मौजा, सावन में लग गई आग की हिट गानों का दर्शकों के समक्ष पेश कर उनसे खूब प्रशंसा बटौरी और उन्हें गानों के माध्यम से थिरकने पर मजबूर कर दिया। यह आयोजन नेक्सस एलांते में आयोजित किया गया था जिसमें ट्राइसिटी के लोग दर्शक थे। नेक्सस एलांते ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर तमाशा नामक सबसे बड़े लाइव म्यूजिक प्रोग्राम की मेजबानी एलांते के कोर्टयार्ड में की।

                        मीका सिंह ने अपने गाने की शुरूआत ‘दमा दम्म मस्त कलंदर’ के दमदार गाने के साथ की और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद उन्होंने ‘सावन में लग गयी आग’ व ‘ओ लड़की आंख मारे’ जैसे गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद उन्होंने मौजा ही मौजा, जिथे जवांगे उथे गड़ी मोड़ागे, जैसे जोश भरे गानों से दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया।

                        इस अवसर पर मीका सिंह ने कहा, पंजाब मेरे दिल के बहुत करीब है, इसलिए चंडीगढ़ में प्रदर्शन करना हमेशा खास महसूस होता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह उत्तर भारत के बेहतरीन मॉल में से एक है जो शानदार एफएंडबी और खरीदारी का अनुभव प्रदान करता है।

                        नेक्सस मॉल के एग्क्यिूटिव डायरेक्टर अनिल मल्होत्रा ने कहा कि पंजाब के लोकप्रिय गायकों में से एक की मेजबानी करना वास्तव में हमारे लिण् उत्साह का क्षण था। नेक्सस एलांते अपने संरक्षकों के लिए अब हर दिन कुछ नया अनुभव में विश्वास करता है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू में मौज-मस्ती, भोजन, फैशन और मनोरंजन के ट्रेंडसेटर्स के लिए केंद्र और हम अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए बढ़ते रहेंगे।

                        फूड और म्यूजिक फेस्टिवल के अलावा, मॉल को हेमली के सहयोग से पोलर एक्सप्रेस सजावट के साथ सजाया गया है। यह बच्चों के लिए बहुत सारी गतिविधियाँ प्रदान करता है। यह सजावट नए साल तक रहेगी।

योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन,चण्डीगढ़ ने पहली मास्टर स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित की

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन से मान्यता प्राप्त योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, यूटी, चण्डीगढ़ ने आज राजकीय योग शिक्षा एवं स्वस्थ्य महाविद्यालय, सेक्टर-23 में पहली मास्टर स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022 आयोजित की। इस प्रतियोगता में चंडीगढ़ के योग खिलाडी ने महिला एवं पुरुष के 28 से 35, 36 से 45 तथा 45 से 55 के विभिन्न आयु वर्गों में हिस्सा लिया।

            इस प्रतियोगिता को आईएसएचआरएई की चंडीगढ़ इकाई के के संचालक अजय बंसल और विकास मित्तल ने प्रायोजित किया तथा सभी प्रतिभागियों एवं सम्बंधित अधिकारीयों के लिए भोजन-जलपान इत्यादि की व्यवस्था की। इस प्रतियोगिता का समापन पुरुस्कार वितरण समारोह से हुआ, जिसके मुख्य अतिथि नरिंदर सिंह ठाकुर (जनरल सेक्रेटरी, चंडीगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन चंद्र  (राज्य प्रभारी, पतंजलि/भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, चण्डीगढ़) रहे। जितेंदर सिंह (डायरेक्टर ऑफ़ कम्पटीशन) ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता चंडीगढ़ की योग टीम का नेतृत्व करते हुए भविष्य में होने वाली पहली मास्टर्स नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022-23 में करेंगे। इस आयोजन में एसोसिएशन के जनक मगोत्रा (अध्यक्ष), रोशन लाल (सेक्रेटरी), सुधा राणा (कोषाध्यक्ष), रोहित घावरी ( तकनीकी  सचिव), सुमंत बातिश, अमित कुमार और सुषमा मौजूद रहे।  


            प्रतियोगिता परिणाम: 28 से 35 महिला वर्ग – प्रथम: राजवीर कौर, दूसरा: चंद्रा, तीसरा: आस्था; 36 से 45 महिला वर्ग – प्रथम: अरुणा, दूसरा: मनीषा शर्मा, तीसरा: दीपिका; 45 से 55 महिला वर्ग – प्रथम: नीरू सैनी, दूसरा: राजविंदर कौर, तीसरा: रुपिंदर कौर तथा 28 से 35 पुरुष वर्ग – प्रथम: अमित कुमार, दूसरा: अंकुर, तीसरा: बलवंत सिंह; 36 से 45 पुरुष वर्ग – प्रथम: उमेश कुमार, दूसरा: विकास कुमार, तीसरा: दंडेश्वर।

गीत के जरिए स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने व आत्मनिर्भर भारत का सन्देश दिया


कुलवंत राय सर्वहितकारी विद्या मंदिर का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
 
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            आज कुलवंत राय सर्वहितकारी विद्या मंदिर, सेक्टर 43-बी में वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिक उत्सव का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। वार्षिक उत्सव पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रेमचंद जी गोयल (कार्यकारिणी सदस्य उत्तर क्षेत्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), मुख्य अतिथि जयकिशन बंसल (समाज सेवक), विशिष्ट अतिथि बिहारी लाल अग्रवाल जी (चेयरमैन, सरस्वती ग्रुप ऑफ़ कॉलेज, मोहाली), प्रबंध समिति के प्रेसिडेंट जगमोहन गर्ग, मैनेजर संजीव अग्रवाल, प्रबंध समिति के सदस्य, विभिन्न सर्वहितकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा सरकारी शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

            सर्वप्रथम प्रधानाचार्य  कमलदीप सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों का परिचय कराया गया एवं उनका स्वागत किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

            प्रार्थना के बाद विद्यार्थियों के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। शिशु वाटिका के विद्यार्थियों द्वारा स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने संबंधित गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही प्लास्टिक का उपयोग ना करने संबंधी सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। गढ़वाली नृत्य, गिद्दा तथा भांगड़ा प्रस्तुत किया गया। एनटीएससी के छात्रों को मेडल तथा नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार देखकर सम्मानित किया गया।


            कार्यक्रम के अंत में जगमोहन गर्ग द्वारा अभिभावकों तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया । कार्यक्रम की समाप्ति सुखिन:मंत्र के साथ की गई।

पंचकूला में अंतरराष्ट्रीय अग्र महाकुंभ का अविस्मरणीय आगाज  

  • देशभर से आए 3000 से भी अधिक अग्र समाज के लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की ।

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :

            अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन हरियाणा द्वारा पंचकूला के सेक्टर – 16 में स्थित अग्रवाल भवन में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अग्र महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसका शनिवार को धूमधाम से आगाज हो गया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्र मंत्री संतोष बागरोदिया और एसएल ग्रुप के चेयरमेन सुभाष चंद्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने आए हुए मेहमानों को स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया । पहले दिन देशभर से आये समाज के लोगों के साथ बैठक कर कई मसलों पर चर्चा की गई। तत्पश्चात  शाम को भगवान अग्रसेन जी की शान में 5176 दिये जलाकर विशाल दीप यज्ञ का आयोजन किया गया और रात में माँ लक्ष्मी जी का विधिवत पूजन किया गया।

            अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज का देश की अर्थव्यवस्था सहित सेवा के सभी प्रकल्पो में अग्रणी योगदान रहता है। तो उसी के अनुरूप समाज को राजनीति में भी भागीदारी चाहिए। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में देश भर से हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहेंगे। इसमें देश विदेश में अग्रवाल समाज अभी क्या कर रहा है एवं भविष्य में क्या करना है। उसकी योजना बनाई जाएगी। आगे उन्होंने कहा की अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन देश के सभी राजनीतिक दलों से अग्रवाल समाज को उसकी सहभागिता एवं संख्या के अनुरूप राजनीतिक भागीदारी चाहता है। उन्होंने युवाओं को आगे आकर समाज की भागदौड़ संभालने की अपील की।

            इस अवसर पर एसएल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अग्रवाल समाज ने देश के विकास में अहम योगदान दिया हैं।  उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को समाज के कार्यक्रमों से जोड़ना चाहिए ताकि उन्हें अग्र समाज के बारे में जानकारी मिले।  उन्होंने बताया कि हम सभी मिलकर अग्रोहा में म्यूजियम बना रहे है जिसमे सभी अग्र समाज से संबंधित वस्तुओं को रखा जायगा। इसके अलावा अग्रोहा धाम में अभी तक 100 करोड़ रुपए इकट्ठा हुआ है जबकि 1000 हजार करोड़ रुपए इकट्ठा करना है इन पैसों से अग्रवाल समाज के गरीब लोगों की मदद की जाएगी। उन्होंने एक समय था कि वैश्य समाज का राज रहा था लेकिन अब जिस दिन चक्र पूरा होगा तो उस दिन वैश्य समाज का राज दोबारा होगा।

            पूर्व केंद्र मंत्री संतोड़ बागरोडिया ने कहा कि हमे पार्टी से ऊपर उठकर अपने समाज के लिए कार्य करना चाहिए क्योंकि पार्टी बदली जा सकती है लेकिन समाज नहीं बदल सकता।  हम अग्रवाल है और वही रहेंगे।  उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज ने देश के विकास के लिए बहुत कुछ किया है जो सराहनीय है लेकिन मुझे चिंता भविष्य की है। देश में जब भी किसी चीज की जरूरत पड़ी   अग्रवाल समाज में आदि काल से ही चाहे राष्ट्र हो चाहे समाज हो या कोई आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति हो उसकी हमेशा से ही मदद की है ।  

            आयोजन समिति हरियाणा प्रान्त के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश गर्ग ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में देश भर से 3000 हजार से भी ज्यादा अग्र समाज के लोग भाग ले रहे हैं। पहले दिन देशभर से आये समाज के लोगों के साथ बैठक कर कई मसलों पर चर्चा की गई। जिसके बाद शाम को भगवान अग्रसेन जी की शान में 5176 दिये जलाकर विशाल दीप यज्ञ का आयोजन किया गया और रात में माँ लक्ष्मी जी का विधिवत पूजन किया गया। उन्होंने कहा कि  इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भविष्य में अग्रवाल समाज में क्या होगा कैसे होगा और कैसे अग्रवाल समाज सभी के हित के लिए काम करेगी इन्हीं विषयों पर चर्चा होगी।

नगर निगम के जेई ने कांग्रेसी पार्षद गुरप्रीत गाबी के खिलाफ अभद्र व्यवहार की शिकायत की

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

वार्ड नंबर 34 से पार्षद गुरप्र्रीत सिंह गाबी के खिलाफ नगर निगम के जेई अनवर राही ने अभद्र व्यवहार की शिकायत की है। यह शिकायत जेई ने अपने उच्च अधिकारी एक्सीएन को की है। मसले पर पार्षद गाबी का कहना है कि जेई ने जानबूझकर इस तरह की घटिया हरकत की है उन्होंने अगर कोई ऐसा व्यवहार किया है तो वह इस्तीफा देने के तैयार है उनके पास सभी बातचीत की रिर्काडिंग की है, अब तो वह सदन में यह मसला उठाएंगे। पार्षद का उल्टा कहना है कि जेई उनसे मांफी मांग रहा है ,उनके खिलाफ शिकायत के बाद भी उन्होंने पारिवारिक समस्या को देखते हुए उसके खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं किए जाने को लेकर उसके उच्च अधिकारी को कहा था। पार्षद के मुताबिक सैक्टर-45 बी में शहदी दिवस का सगमगम के आयोजन के लिए मोबाइल टॉयलेट लगाए जाने को कहा था क्यों कि पाठ करने वाले पाठी को असुविधाएं पेश आ रही थी। पार्षद का कहना है कि उन्होंने उसे दो तीन बार फोन कर मोबाइल टायलेट लगाए जाने के लिए बार-बार अवगत करवाया। इसके बाद जब मोबाइल टॉयलेट लगा भी तो पानी की सुविधा नहीं थी। इस पर उन्होंने एक्सीएन को जानकारी दी थी। पार्षद का कहना है कि पहले मोबाइल टॉयलेट के लिए लटकाया गया जब लगा तो उसमें सुविधांए नहीं थी। उन्होंने तो एक्सीएन से उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिए जाने को कहा था।

6500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में एसएचओ और एएसआई विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

 पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने शनिवार को कपूरथला जिले के थाना ढिल्लवां, ज़िला कपूरथला में एस. एच. ओ के तौर पर तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) हरपाल सिंह (82/जालंधर) और उसके अधीन तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए. एस. आई.) हरवंत सिंह ( 405/ कपूरथला) को 6500 रुपए की रिश्वत लेने और अतिरक्त 50,000 रुपए रिश्वत की माँग करने के दोष अधीन गिरफ़्तार किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त दोषी पुलिस मुलाजिमों को शिकायतकर्ता इकबाल सिंह निवासी गाँव पंडोरी कद्द, ज़िला होशियारपुर से 6500 रुपए की रिश्वत हासिल करने के दोष अधीन गिरफ़्तार किया है।

विवरण देते हुये उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त पुलिस मुलाजिमों ने आपस में मिलीभुगत करके उसके विरुद्ध एनडीपीएस के अंतर्गत केस दर्ज करने की धमकी देकर उससे 6500 रुपए रिश्वत के तौर पर ले लिए और उसकी कार, आधार कार्ड, ड्राइविंग लायसंस और एटीएम कार्ड ज़ब्त कर लिया। वह मुलाज़िम उसकी गाड़ी और दस्तावेज़ छोड़ने के बदले उससे 50,000 रुपए की और माँग कर रहे हैं। इस संबंधी शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवा दी। उक्त दोषी पुलिस मुलाजिमों ने उसकी गाड़ी को दस दिनों तक अपने कब्ज़े में रखा और जब उसने आनलाइन शिकायत दर्ज करवाई तो उसको गाड़ी सहित सभी दस्तावेज़ वापस कर दिए।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि विजीलैंस ब्यूरो ने आनलाइन शिकायत में लगाए गए दोषों की जांच की है और दोनों दोषी पुलिस मुलाजिमों को शिकायतकर्ता से 6500 रुपए की रिश्वत हासिल करने और 50,000 रुपए अतिरिक्त रिश्वत की माँग करने के लिए दोषी पाये जाने के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया है।

इस सम्बन्ध में उपरोक्त दोनों पुलिस मुलाजिमों के खि़लाफ़ आइपीसी की धारा 389, 120-बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की आगे जांच जारी है।

बॉस ने अपनी पहल उड़ान के माध्यम से ईडबल्यूएस बच्चों के साथ क्रिसमिस मनाई


टीम बॉस ने इन छात्रों को लंच बॉक्स, पानी की बोतलें, पेंसिल बॉक्स, स्टेशनरी किट और जूस वितरित किए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            भवन विद्यालय, चण्डीगढ़ के पूर्व छात्र नेटवर्क भवन्स ओल्ड स्टूडेंट्स सोसाइटी (बॉस/BOSS) ने आज कड़ाके की ठंड के दिन  अपनी पहल उड़ान के माध्यम से ईडबल्यूएस बच्चों के साथ क्रिसमिस मनाई और उनका उत्साह बढ़ाया व साथ ही उन्हें नए साल की शुभकामनाएं भी दीं।

            बॉस की अध्यक्ष डॉ. ऋचा गुप्ता के नेतृत्व में टीम बॉस ने इन छात्रों को लंच बॉक्स, पानी की बोतलें, पेंसिल बॉक्स, स्टेशनरी किट और जूस वितरित किए और उनकी बड़ी सफलता की कामना की। प्रोजेक्ट उड़ान के बच्चे इससे बेहद प्रसन्न हुए। गुडी बैग और जूस बिट्टू फैशनर्स-26 और पंजाब एग्रो द्वारा प्रायोजित किए गए थे।


            उड़ान भवन विद्यालय द्वारा एक परियोजना पहल है जो स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों की जरूरतों को पूरा करती है। अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशील स्कूल 2014 से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों के लिए उड़ान-एक शाम का स्कूल चला रहा है जिसमें लगभग 50 छात्रों को निशुल्क शिक्षा दे जाती है। 

राज्य भर के 20 हज़ार स्कूलों में करवाई अपनी तरह की पहली अभिभावक-माता पिता मिलनी में 10 लाख से अधिक माता-पिता हुये शामिल

भविष्य के नेता और राष्ट्रीय निर्माता तैयार करेंगे सरकारी स्कूल – मुख्यमंत्री

विद्यार्थियों को आने वाले समय की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहे हैं सरकारी स्कूल

पटियाला में मेगा पीटीऐम में मनीष सिसोदिया और हरजोत बैंस के साथ शामिल हुए मुख्यमंत्री

पंजाब हितैषी रूख के कारण मुझे निशाना बना रहे हैं विरोधी – भगवंत मान

अभिभावकों और विद्यार्थियों द्वारा पी. टी. एम. करवाने पर सरकार की सराहना

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि राज्य के आधुनिक सरकारी स्कूल हर क्षेत्र में ऐसे नेता पैदा करेंगे, जो देश को शिखर पर ले जाएंगे।
यहाँ राज्य सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर करवाई अभिभावक-अध्यापक मिलनी (पी. टी. एम.) के दौरान इक्टठ को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूल विद्यार्थियों को मानक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, जिससे वह हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने के योग्य बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां से शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी आने वाले समय में देश के निर्माता होंगे। भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यह विद्यार्थी अपनी मेहनत और सफलता से राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इन विद्यार्थियों को बहुत सी योग्यताओं की बख्शीश है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनकी असीमित ऊर्जा को रचनात्मकता की तरफ़ लाने और उनको देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में हिस्सेदार बनाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यह नौजवान देश के लिए सफलता की नयी इबारत लिखेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकारी स्कूल पंजाब की सफलता की कहानियाँ आप ब्यान करते हैं। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों का स्वप्न नौकरशाह, डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य पेशों में सफल होने का है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार उनके सपनों को पंख लगाने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नौजवानों में हर क्षेत्र में विजय प्राप्त करने के गुण मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थी कच्ची मिट्टी के खिलौनों की तरह हैं और राज्य सरकार इनको ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए आधार मुहैया करवाएगी। भगवंत मान ने स्पष्ट कहा कि वह तब तक आराम से नहीं बैठेंगे, जब तक पंजाब के विद्यार्थी अपने निश्चित लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पहले ही पंजाब में यूनिट स्थापित करने के लिए कई औद्योगिक कारोबारियों के साथ संबंध और सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि इन उद्योगों से नौजवानों के लिए रोज़गार के कई मौके पैदा होंगे। भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यह विद्यार्थी राज्य में स्थापित होने वाली बड़ी औद्योगिक यूनिटों को चलाऐंगे।
मुख्यमंत्री ने व्यंग्य करते हुये कहा कि पहले उद्योग सत्ता में रहते परिवारों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर करते थे परन्तु जबसे उन्होंने सरकार का पद संभाला है, पंजाब के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले महाराजों या बादलों को इन समझौतों का लाभ मिलता था परन्तु अब इसका फल पंजाबियों को मिलेगा। भगवंत मान ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए अथक काम कर रही है।
विरोधी पक्षों पर निशाना साधते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पंजाब हितैषी रूख के कारण विरोधी पक्ष के नेता उनको निशाना बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। उन्होंने कहा कि यह आलोचना पूरी तरह तर्कहीन है और विरोधियों की साजिशों और मंसूबों पर आधारित है। भगवंत मान ने स्पष्ट कहा कि ऐसा करने से वे उनको अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाने से नहीं रोक सकते।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के शिक्षा मंत्री के साथ पी. टी. एम. में विद्यार्थियों के साथ विस्तार में बातचीत की। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके जीवन के लक्ष्यों के बारे पूछा और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। भगवंत मान ने कहा कि मेगा पीटीएम करवाने की इस कवायद का विद्यार्थियों को बहुत फ़ायदा होगा।
इस दौरान राज्य सरकार की तरफ से विद्यार्थियों के अभिभावकों की तरफ से किये गए प्रयासों के प्रति सकारात्मक समर्थन देते हुये मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास विद्यार्थियों को भविष्य में मुकाबलों के साथी बनाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि इससे उनको अपने बच्चों की रुचि के बारे भी काफ़ी कुछ पता लगा है। राज्य भर के 20 हज़ार स्कूलों में करवाई अपनी तरह की पहली अध्यापक-अभिभावक मिलनी में 10 लाख से अधिक माता-पिता शामिल हुए।
उन्होंने सरकारी स्कूल में मुहैया करवाई जा रही मानक शिक्षा की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में पढ़ाई प्राईवेट स्कूलों के मुकाबले बहुत बढ़िया है। उन्होंने कहा कि यहाँ करवाई जाती पढ़ाई ने उनके बच्चों को अपने कान्वेंट के पढ़ते साथियों का मुकाबला करने के योग्य बनाया है।

केशव स्मारक समिति, चण्डीगढ़ ने ज़रूरतमंदों को कम्बल एवं गर्म कपड़े गाँव फैंदा में बांटे

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            केशव स्मारक समिति, चण्डीगढ़ की तरफ़ से ज़रूरतमंदों को गत वर्षों की तरह कम्बल एवं गर्म कपड़े गाँव फैंदा में बांटे गए।

            इस दौरान समिति के प्रधान रजिंदर जैन, महामंत्री प्रदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल सूद, नरेंद्र पांडेय व सुनील दंत आदि ने विशेष योगदान दिया।