Sunday, December 22

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23 दिसंबर :  

            एनर्जेटिक गल्र्ज योग ग्रुप के तत्वाधान में कैमरी रोड स्थित वृद्ध आश्रम में योगा शिविर का आयोजन किया। आश्रम में रह रहे लगभग 70 बुजुर्गों का एक्युप्रेशर पद्धति व मसाज से इलाज किया गया। सभी का बीपी भी चैक किया गया।

            इस अवसर पर योगा ग्रुप की संस्थापक डॉ. प्रवीन खुराना ने सभी को योगा सम्बंधित टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि योगा द्वारा हम विभिन्न बिमारियों का उपचार कर सकते हैं विशेषकर सर्दियों के कारण बुजुर्गों को होने वाली बिमारियों को हम योगा द्वारा किस प्रकार ठीक कर सकते हैं। वृद्ध आश्रम के स्टॉफ ने शिविर में सराहनीय योगदान दिया।  

शिविर में कांता नागपाल, मधु गोयल, सरोज गर्ग, सुजाता, रेजी, आशा, मधु सूरा, शबनम,  वंशिका आदि उपस्थित रहे।