Monday, December 23

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चंडीगढ़/मनीमाजरा – 23 दिसंबर :

            वैदिक गर्ल्स हाई स्कूल मनीमाजरा में एनुअल स्पोर्ट्स डे धूमधाम से मनाया गया ।सर्वप्रथम   स्कूल की प्रिंसिपल पूनम सेखरी और सभी टीचर्स   ने हवन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  

            स्कूल की मैनेजर संगीता भल्ला मुख्य अतिथि की उपस्थिति में  सभी बच्चों ने  लेमन रेस  स्पून रेस  सेक रेस और थ्री लेगड  रेस  में  बढ़ चढ़कर भाग लिया ।  जीतने वाले सभी स्टूडेंट्स को स्कूल की मैनेजर संगीता भल्ला और प्रिंसिपल पूनम सेखरी  ने मेडल्स देकर स्टूडेंट्स को सम्मानित किया ।  

            रंगीलो मारो ढोलना इस गीत की धुन पर दसवीं की स्टूडेंट तनिष्का ने  डांस करके बढ़िया समा बांधा । आठवीं कक्षा की स्टूडेंट सोनाली ने कविता  सुनाई और स्पीच दी मुख्य अतिथि संगीता भल्ला ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।