Sunday, December 22

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23 दिसंबर :  

                        सेक्टर 9 -11 स्थित हुडा पार्क में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान हवन यज्ञ व भंडारे के साथ समापन आयोजक रमेश कुमार शर्मा , प्रदीप कुमार शर्मा व सुरेंद्र पानू हिंदुस्तानी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने एक सप्ताह तक ज्ञान गंगा में डुबकी लगाकर अपने आप को पवित्र किया और श्रद्धालुओं ने सफल आयोजन के लिए आयोजक को बधाई दी।

             कथा व्यास आचार्य जयप्रकाश कौशिक व उनके सहयोगी आचार्य श्री गोविंद कोशिक ने हवन यज्ञ मे 11 जोड़े ओमप्रकाश,  कस्तूरी देवी, प्रदीप कुमार , कमलेश शर्मा, रमेश शर्मा, लता शर्मा, सुरेंद्र पानू , सीमा पानू, आशीष भारद्वाज, प्रियंका शर्मा, रोहित शर्मा, राजबाला, विनोद शर्मा, अंजू शर्मा, पवन कुमार, राजकुमारी , राहुल शर्मा, ममता शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, उमा देवी व राजेश जांगड़ा ,निशा को हवन में यजमान बनाकर पूर्ण विधि विधान से हवन यज संपन्न करवाकर भंडारे का शुभारंभ करवाया।