Thursday, January 23

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  23 दिसम्बर :   

            बसपा के जिला यमुनानगर प्रभारी सरदार जगजीत सिंह ने अपने साथियों गुरजीत सिंह,जसविंदर सिंह, दयाल सिंह के साथ पहुँचकर जोड़ियां थड़ा साहिब गुरुद्वारा के महंत संत कर्मजीत सिंह को हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई एचजीपीसी कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर कर्मजीत सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मौके पर सरदार जगजीत सिंह ने महंत करमजीत सिंह का फूल मालाएँ डालकर अभिनन्दन किया और बधाई दी।

            जगजीत सिंह ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हरियाणा कमेटी का प्रधान जिला यमुनानगर से नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर  महंत करमजीत सिंह ने सिख संगत को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार के माध्यम से उन्हें जो यह जिम्मेदारी सौंपी गई है वह इसका निर्वहन निष्ठा व ईमानदारी से करेंगे। संत कर्मजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा सर्वप्रथम हरियाणा प्रदेश के सभी गुरुद्वारों में व्यवस्था और भी अधिक सुदृढ़ की जाएगी तथा सिख समाज की भावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए समाज को धार्मिक व सामाजिक दृष्टि से और अधिक मजबूत करने का काम किया जाएगा।

            इस दौरान सरदार जगजीत सिंह ने कहा कि संत कर्मजीत सिंह शुरू से ही कर्मशील व ईमानदार व्यक्तित्व के धनी है और उनके द्वारा किए गए धार्मिक व सामाजिक कार्य सर्वसमाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। जगजीत ने कहा कि वह अपनी व सम्पूर्ण सिख समाज की ओर से अकाल पुरख जी यह अरदास करते हैं कि संत कर्मजीत सिंह जी भविष्य में भी गुरुघर और सिख सँगतो के लिए कमेटी के माध्यम से पुनीत कार्य नई ऊर्जा के साथ करते रहेंगे।