Thursday, January 23

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाताचंडीगढ़/मनीमाजरा – 23 दिसंबर :

            परिवर्तन वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने चार साहिबज़ादों के बलिदान की याद में ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल पंचकुला, में रंग भरने की प्रतियोगिता का आयोजन किया। कक्षा 3 से 5 के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । बच्चों को साहिबज़ादो के रेखाचित्र में अपने हिसाब से रंग भरना है । तीन सबसे बेहतरीन बच्चों को सम्मानित किया गया । बाक़ी बच्चों को भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र दिये गए ।

            इस आयोजन की अध्यक्षता हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी के महासचिव डा॰ मुकेश अग्रवाल जी ने की । उन्होंने चार साहिबजादो और गुरुओं के महान बलिदानों के बारे बच्चों को अवगत करवाया, उन्होंने बताया की हमारी संस्कृति इन सब बलिदानों पर टिकी है। सही मायनो में शहीद बाल वीरों को याद करना और उनके विचारों पर चलना ही वास्तविक बाल दिवस है। 

            वीर बाल दिवस मनाने की इस पहल की सबने प्रशंसा की। इस आयोजन में अनिल जोशी, संयुक्त सचिव श्रीमती  सविता अग्रवाल, सचिव रैड क्रॉस पंचकूला भी उपस्थित रहीं। 

            इस आयोजन में विशेष अतिथियों में श्रीमती इन्दु मेहता, मनीषा शर्मा, मनीषा चौधरी भी उपस्थित रहीं। जूरी में श्रीमती गोपिका बालाकृष्णन एवम् मनीषा चौधारी उपस्थित रहीं । उन्होंने बहुत सौम्यता के साथ प्रतियोगिताओं का चयन किया।