डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 23 दिसंबर :
टैलेंट फैक्ट्री मिनर्वा एकेडमी फुटबॉल क्लब के युवा खिलाड़ियों ने प्रभावित करना जारी रखा है और हीरो एलीट यूथ लीग में टीम ने दिग्गज क्लब एटीके मोहन बागान को हराकर जीत से आगाज किया। टीम ने लीग की सबसे मुश्किल टीमों में से एक को 2-0 से शिकस्त देकर मजबूत चुनौती पेश कर दी है।
भारतीय फुटबॉल में हमेशा ही ईस्ट बंगाल और एटीके मोहन बागान की टीमों को सबसे बड़ा दावेदार माना जाता रहा है। उन्होंने काफी फुटबॉल खेला है और उन्हें हराना हमेशा ही मुश्किल रहा है। मिनर्वा ने इसे अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया और 2022 हीरो एलीट यूथ लीग के अपने शुरुआती गेम में जीत के साथ 3 अंक हासिल कर लिए। सिटी क्लब ने ये जीत एटीके मोहन बागान के घर में ही हासिल की और उन्हें मौका नहीं दिया।
पहले मैच में मिनर्वा के फुटबॉलर ने आक्रामक शुरुआत की और एटीके मोहन बागान ने भी मूव बनाने जारी रखे। दोनों टीमों ने मैच देखने आए फैंस को अच्छा गेम दिखाया, सभी की नजरें इस पर थी कि कौन सी टीम पहले खाता खोलेगी। इसमें सफलता मिनर्वा एकेडमी को मिली। राइट विंग से एक अच्छा मूव टीम ने बनाया। बॉक्स के अंदर एक अच्छा क्रॉस आया और गुनेंद्रो ने इस पर गलती नहीं की। उन्होंने बॉल को गोलपोस्ट में डालकर टीम का खाता खोल दिया। पहले हाफ का ये एकमात्र गोल रहा और मिनर्वा ने 1-0 की लीड हासिल कर ली।
सिटी टीम के पास लीड थी लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं थी। एटीके मोहन बागान मैच में वापसी का मौका तलाश रहा था। दूसरे हाफ की शुरुआत मिनर्वा ने एक अच्छे अंदाज में की और 53वें मिनट में टीम को फिर से मौका मिला। आकाश को एटीके मोहन बागान के डिफेंडर से बॉल मिली और उन्होंने 35 यार्ड दूर से बॉल को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया। बोर्ड पर स्कोर 2-0 हो गया। शानदार प्रदर्शन करते हुए मिनर्वा ने लीड ले ली थी और आकाश के अटैक की बदौलत टीम का पलड़ा भारी था। मिनर्वा ने बॉल और मैच पर अपना कंट्रोल बना लिया और बॉल पर उन्हीं का पजेशन था।
टीम ने लीड के बाद भी अटैक कम नहीं होने दिया। वे गोल की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एटीके मोहन बागान ने डिफेंस पर जोर दिया। इसके बाद गोल नहीं हुआ और मैच को मिनर्वा ने 2-0 के साथ अपने नाम कर लिया। टीम को क्लीन शीट भी मिली और शानदार जीत के साथ एलीट यूथ लीग में टीम ने अपना अभियान शुरू किया। इस जीत से टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिली और ये आने वाले मुकाबलों में मिनर्वा के काम आएगी।