इंडियन बैंक ने बाल कल्याण परिषद को दिए एसी और कंबल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 213 दिसंबर :

            हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को इंडियन बैंक ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत एयर कंडीशनर और कंबल दिए। इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक चंडीगढ़ क्षेत्र बीके सारंगी, डीजीएम आरके जोशी और रंनजय सिंह ने सेक्टर 15 स्थित शिशु गृह में आकर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता को सीएसआर के तहत यह सामान दिया। इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक बीके सारंगी सहित अधिकारियों ने शिशु गृह में बच्चों के रहन सहन और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।‌

            इस दौरान डिजिटल क्लासरूम भी देखा। बीके सारंगी ने परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक सीएसआर के तहत हरियाणा बाल कल्याण परिषद को डिजिटल क्लासरूम खोलने में भी मदद करेगा। उन्होंने बताया कि इंडियन बैंक एक सरकारी बैंक है और हमारा प्रयास था कि किसी ऐसी संस्था के साथ सीएसआर के तहत काम किया जाए जो समाज के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा हो।


            रंजीता मेहता ने बताया कि उनके इस शिशु गृह में 1 दिन से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चे हैं। किन्ही कारणों से जिन बच्चों को मां-बाप ने छोड़ दिया उनका लालन-पालन करने की जिम्मेदारी बाल कल्याण परिषद उठा रहा है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने इंडियन बैंक के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के लालन-पालन के लिए परिषद हमेशा प्रयासरत रही है। इंडियन बैंक द्वारा जो एसी दिए गए हैं , वह सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा कमरा रखेंगे। उन्होंने बीके सारंगी, आरके जोशी और रंनजय सिंह का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर रंजीता मेहता ने मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।

            इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी ओपी मेहरा, जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी भगत सिंह, शिशु गृह की प्रभारी मिलन पंडित , शिवानी जिंदल, इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर विकास डोगरा सहित अन्य मौजूद रहे।