Sunday, December 22

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। शैली ओबेरॉय दिल्ली में AAP की मेयर पद के लिए उम्मीदवार होंगी और मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनेंगे।

MCD election news shelly oberoi named delhi mayor candidate of aap- शैली  ओबेरॉय होंगी दिल्ली की मेयर, आले मोहम्मद इकबाल होंगे डिप्टी मेयर; AAP ने  किया ऐलान| Delhi-news News,Hindi News

अजय सिंगला, द्मोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

 दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।  शैली ओबेरॉय दिल्ली में आप की मेयर पद के लिए उम्मीदवार होंगी और मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनेंगे।  बता दें कि यह निर्णय आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक में लिया गया। मेयर और डिप्टी मेयर 3 महीने के लिए होंगे और स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य 1 साल के लिए होंगे। पीएसी की बैठक में 6 नामों की चर्चा हुई. 4 स्टेंडिंग कमेटी के लिए हैं।

जान लें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय होंगी। वहीं, डिप्टी मेयर पद के लिए कैंडिडेट के रूप में मोहम्मद इकबाल का नाम तय किया गया है। शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं। वहीं, डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल मटिया महल विधानसभा सीट के वार्ड नंबर 76 से पार्षद हैं।