Thursday, January 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चंडीगढ़  – 23 दिसंबर :

जनक मगोत्रा

            योगासन स्टेट एसोसिएशन, चण्डीगढ़ द्वारा राजकीय योग शिक्षा एवं स्वास्थ्य महाविद्यालय, सेक्टर-23 में पहली मास्टर स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022 आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगता में चण्डीगढ़ के योग खिलाडी महिला एवं पुरुष के 28 से 35, 36 से 45 तथा 45 से 55 के आयु वर्गों में हिस्सा लेंगे।

            एसोसिएशन के अध्यक्ष जनक मगोत्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता चंडीगढ़ की योग टीम का नेतृत्व करते हुए भविष्य में होने वाली पहली मास्टर्स नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022-23 में भाग लेंगे। ये नेशनल चैंपियनशिप एम एल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर (राजस्थान) में जनवरी, 2023 को नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के संरक्षण एवं तत्वावधान में आयोजित होनी है।